Zaheer Khan – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Thu, 03 Apr 2025 02:44:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 चिन्नास्वामी में फिर चला ‘मियां मैजिक’, मोहम्मद सिराज ने तोड़ डाला जहीर खान का धांसू रिकॉर्ड https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/03/miyan-magic-worked-again-in-chinnaswamy/ Thu, 03 Apr 2025 02:44:42 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143169 मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद जोस बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 17.5 ओवरों में जीत दर्ज की. शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और पूर्व खिलाड़ी जहीर खान को भी पीछे छोड़ा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. दूसरे ही ओवर में विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें अरशद खान ने आउट किया था. तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पाडिक्कल (4) को सस्ते में आउट कर दिया. अपने अगले (5वें) ओवर में उन्होंने फिल साल्ट (14) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी जल्दी पवेलियन भेजकर गुजरात को राहत दिलाई. उन्होंने तीसरा विकेट 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का लिया, जिन्होंने आरसीबी के लिए सबसे अधिक रनों की पारी (54) खेली थी. सिराज ने 4 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट लिए जबकि सिर्फ 19 रन ही दिए.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा IPL विकेट

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है, वह इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वैसे उनसे आगे सिर्फ एक गेंदबाज हैं और वो हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल. चहल ने 42 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. सिराज के नाम अब 22 मैचों में 29 विकेट हो गए हैं, जहीर खान ने 26 मैचों में 28 विकेट लिए थे.

पहली बार हुआ है जब सिराज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक मैच में 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया हो. उन्होंने बुधवार को खेले गए मुकाबले में फिल साल्ट और देवदत्त पाडिक्कल को बोल्ड किया था.

आरसीबी ने गंवाया पहला स्थान

इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. ये आरसीबी की 3 मैचों में पहली हार है. जबकि गुजरात टाइटंस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर ही है. पंजाब किंग्स पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

]]>