UTTARAKHAND CONGRESS PROTEST News – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Sun, 13 Apr 2025 10:25:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/13/congress-burnt-effigies-of-central-and-state-governments-against-inflation/ Sun, 13 Apr 2025 10:25:40 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143599 देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में हल्ला बोल दिया है. आज उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करके जोरदार प्रदर्शन किया. पुतला दहन कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी के नेतृत्व मे किया गया.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. उन्होंने सरकार पर जनता का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया. गोगी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. सत्ता में आने से पूर्व डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जनता से महंगाई कम किए जाने का वादा किया था लेकिन इसके ठीक उलट भाजपा सरकार लगातार जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालने में लगी हुई है.

कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर राज्य सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाल दिया है. इधर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर मे ₹50 बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल डीजल में भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है. अब जनता को भी समझ में आने लगा है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है. एक तरफ उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है दूसरी तरफ सरकार हर साल बिजली के दाम बढ़ा देती है. उत्तराखंड को जल विद्युत उत्पादन वाले प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है. राज्य की टिहरी जल विद्युत परियोजना समेत राज्य की अलग-अलग परियोजनाओं से देशभर को बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन उत्तराखंड के निवासियों को ही महंगे दामों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है.

]]>