up news – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Sun, 13 Apr 2025 02:39:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बगल में सोती रही पत्नी… कलयुगी पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/13/father-raped-his-4-year-old-daughter-this-story-of-brutality-will-shock-you/ Sun, 13 Apr 2025 02:39:19 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143584 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कलयुगी पिता ने चार साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया है. वारदात के बाद आरोपी चुपचाप फरार हो गया. वहीं सुबह जानकारी होने पर बच्ची की मां ने उसे अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में पीड़ित मां ने अपने ही पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात का है.

बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. वह खुद अपनी बेटी को साथ लेकर अपने पति के साथ सोई थी. शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि उसका पति गायब था. इसके बाद बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग हो रही थी. पूरा बिस्तर खून से भीग गया था. वह तुरंत अपनी बेटी को नहला धुलाकर अस्पताल ले आयी. जहां आशा ने उसे पुलिस में जाने की सलाह दी.

बच्ची मेडिकल कॉलेज में भर्ती

आशा के यह कहने पर बच्ची की मां को समझ नहीं आया. उसने पूछा कि ऐसा क्या हो गया तो आशा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ है. यह सुनते ही पीड़ित मां का माथ ठनका और उसे समझ में आ गया कि उसका पति क्यों फरार है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस टीम आरोपी पिता की भी तलाश में जुट गई है.

सेफ वार्ड में हो रहा बच्ची का इलाज

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा के मुताबिक सर्जन की एक टीम बच्ची का इलाज कर रही है. उन्होंने बताया कि बच्ची को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. इसलिए इलाज शुरू करने से पहले ब्लीडिंग रोकना जरूरी था. अब उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है. उसे सेफ वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उधर, पीड़ित बच्ची की मां का कहना है कि उसे अब तक विश्वास नहीं हो रहा कि एक बाप कैसे अपनी बेटी के साथ हैवानियत कर सकता है.

]]>
बनारस के बाद कानपुर में किशोरी को कार से अगवा कर गैंगरेप, रात भर दरिंदगी, बदहवास छोड़कर भागे https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/09/after-banaras-a-teenager-was-kidnapped-from-a-car-in-kanpur-and-gangraped/ Wed, 09 Apr 2025 02:36:22 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143422 कानपुर: बनारस में जिस तरह से 19 साल की छात्रा के साथ 23 युवकों ने गैंगरेप किया था, वैसी ही घटना कानपुर में सामने आई है. यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम चार युवक ने किशोरी को अगवा कर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर रात भर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया.

इसके बाद किशोरी को बदहवास हालत में सड़क किनारे छोड़कर वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी. पुलिस और परिजनों ने किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाले शख्स के मुताबिक, उनकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार देर शाम करीब 4 बजे कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी. रास्ते में उसे कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी सत्यम अपने तीन साथियों के साथ मिल गया. सत्यम और उसके साथी कार में थे.

सत्यम ने किशोरी को बहाने से अपने पास बुलाया और जबरन गाड़ी में बैठा लिया. फिर किशोरी को सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई भी की. इसके बाद आरोपी किशोरी को बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए.

अगले दिन सुबह किशोरी किसी तरह गांव पहुंची. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

]]>
यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने राइफल से खुद के सिर में मारी गोली: वाराणसी क्राइम ब्रांच में थे तैनात, 6 माह से छुट्टी पर थे https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/07/up-police-inspector-shot-himself-in-the-head-with-a-rifle/ Mon, 07 Apr 2025 01:02:53 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143328 प्रयागराज। क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर जान दे दी। रविवार शाम हुई घटना का पता चलने पर पड़ोसियों से लेकर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। पता चला है कि वह छह माह पहले निलंबित हुए थे और तीन महीने से मेडिकल लीव पर थे। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है।

गोली मारकर की आत्महत्या

तरुण कुमार पांडेय मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के निवासी थे। उन्होंने कई साल पहले कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योर रोड पर मकान लिया था। उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच वाराणसी में थी। बताया गया है कि पत्नी पूनम पांडेय बेंगलुरू में रहने वाले अपने बेटे ईशान पास गई हैं।

इस दौरान वह अकेले ही घर पर रह रहे थे। रविवार सुबह कहीं से मकान में आए। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इससे पड़ोसी परेशान हो गए। घर के बाहर मौजूद एक महिला ने डायल-112 पर सूचना दी।

थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। तब तक एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी पाकर डीसीपी सिटी भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

कमर की दर्द से परेशान थे तरुण

प्रारंभिक जांच में पता चला कि तरुण कुमार की कमर में परेशानी थी, जिस कारण वह बेल्ट बांधे हुए थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दाढ़ी के पास सटाकर गोली चलाई थी। कमरे से तमाम कागजात और डायरी भी मिली है, जिसमें सुसाइड नोट तलाशा जा रहा है।

मार्च में की थी बेटी की शादी

पुलिस का कहना है कि इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने एक मार्च 2025 को अपनी बेटी अंशु की शादी लखनऊ में रहने वाले एक लड़के से की थी। शादी के बाद बेटी पति के साथ लखनऊ में ही रहती है। जबकि बेटा ईशान बेंगलुरू में नौकरी करता है।

पुलिस द्वारा परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, लेकिन कुछ रिश्तेदार समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद नहीं था, लेकिन घटनास्थल से साफ है कि इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है।

क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर जान दी है। वह निलंबित चल रहे थे और शारीरिक परेशानी के कारण मेडिकल लीव पर भी थे। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं है। घर में कई कागजात मिले हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

-अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी

]]>
मेरठ में गैंगवार, बीच-बाजार ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत; गोली मारकर बेटे के हत्यारोपित की कर दी हत्या https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/03/gang-war-in-meerut-panic-due-to-continuous-firing-in-the-middle-of-the-market/ Thu, 03 Apr 2025 10:49:24 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143184 मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर में दो परिवारों की चुनावी रंजिश में हत्या का बदला हत्या के रूप में लिया गया. जमानत पर छूट कर आए हत्यारोपी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बुधवार रात हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ऐलानिया कत्ल मेरठ जिले के हस्तिनापुर के किशनपुर के रहने वाले परमजीत सिंह का किया गया है. परमजीत हाल ही में जमानत पर आया था. उस पर गांव के ही तीरथ सिंह की हत्या का आरोप था. जिसमें वह जेल भी गया था.

वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब परमजीत अपने दोस्त गुरमुख सिंह के साथ लतीफपुर गांव में बैठकर रात में पकौड़ी खा रहा था. तभी कुछ बाइक सवार हथियार बंद लोग वहां पहुंचे और परमजीत सिंह पर गोलियां बरसा दीं. इसमें उसकी मौत हो गई.

परमजीत के दोस्त गुरमुख सिंह को भी गोली लगी. पुलिस ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने गांव पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस बीच पूर्व में मारे गए युवक तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह ने भी पुलिस के सामने आकर खुद को गोली लगने की बात कही है.

दरअसल, 6 जनवरी 2024 को गुरुद्वारे में तीरथ सिंह पुत्र प्रभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब इस हत्या की वजह चुनावी रंजिश सामने आई थी. इस मामले में परमजीत सिंह और अमर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था.

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारे गए परमजीत उर्फ गुल्ला 5 माह पूर्व अक्टूबर-2024 में हत्या के मामले में जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था. उसके बाद से वह गांव में भी नहीं रह रहा था. कई दिन पूर्व वह गांव आया था.

परमजीत पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने दोस्त गुरमुख के साथ लतीफपुर गांव के मुख्य मार्ग पर पकौड़े खा रहा था. तभी अचानक कुछ हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर परमजीत की जान ले ली. हमालावर बाइक से जबकि कुछ पैदल पहुंचे थे. मामले में पड़ताल जारी है.

बता दें कि लतीफपुर गांव में सज्जन सिंह व दिलदार सिंह ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था. दिलदार सिंह का समर्थन तीरथ सिंह ने किया था और वह चुनाव जीत गए थे. जिसके बाद तीरथ सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पूर्व प्रधान सज्जन सिंह समेत छह लोग नामजद थे. उन्हीं में एक परमजीत भी था.

एसपी देहात का कहना है कि तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह ने बुधवार देर रात को थाने आकर परमजीत के ऊपर उस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. कहा कि उस हमले में वह घायल हुआ है. तीरथ सिंह के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कस्टडी में उनका उपचार हो रहा है.

परमजीत की पत्नी पायल कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके पति की हत्या गांव के प्रधान गोरे उर्फ दिलदार ने कराई है. जब से उसका पति जेल से जमानत पर आया था, तभी से उसके पति को धमकी मिल रही थी. तीरथ के साले दिलदार ने हत्या का बदला लेने कि धमकी दी थी. अब इन्हीं ने पति का कत्ल किया है.

]]>