ROYAL CHALLENGERS BENGALURU – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Fri, 11 Apr 2025 01:44:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बेंगलुरु को उसी के घर पर रौंदकर दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार बनाया ऐसा ‘अजेय महारिकॉर्ड’ https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/11/delhi-capitals-created-history-by-defeating-bangalore-in-its-own-home-ground/ Fri, 11 Apr 2025 01:44:12 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143493 दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को हरा दिया. दिल्ली ने केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर यह मैच 6 विकेट से जीता. राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए. हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर पाए. दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने भी अच्छा परफॉर्म किया. आरसीबी के लिए टिम डेविड और फिलिप साल्ट ने अच्छी पारियां खेलीं.

आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. राहुल की मैच विनिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए. राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अहम बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी जीत है.

शुरुआत में लड़खड़ा गई थी दिल्ली की पारी –

दिल्ली की शुरुआत खराब हुई थी. फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर सके. डुप्लेसिस महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मैकगर्क 7 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.

ऐसा रहा दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन –

दिल्ली के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन दिए. सुयश शर्मा ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. यश दयाल ने 3.5 ओवरों में 45 रन देकर 1 विकेट लिया.

आरसीबी के लिए साल्ट-डेविड का विस्फोटक प्रदर्शन –

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए. इस दौरान फिलिप साल्ट और टिम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली. साल्ट ने 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 37 रनों की पारी खेली. वहीं टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 चौके लगाए. विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 25 रनों का योगदान दिया.

दिल्ली के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन –

दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए. विप्राज ने 4 ओवरों में 18 रन दिए. कुलदीप ने 4 ओवरों में 17 रन दिए. मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

]]>
चिन्नास्वामी में फिर चला ‘मियां मैजिक’, मोहम्मद सिराज ने तोड़ डाला जहीर खान का धांसू रिकॉर्ड https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/03/miyan-magic-worked-again-in-chinnaswamy/ Thu, 03 Apr 2025 02:44:42 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143169 मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद जोस बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 17.5 ओवरों में जीत दर्ज की. शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और पूर्व खिलाड़ी जहीर खान को भी पीछे छोड़ा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. दूसरे ही ओवर में विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें अरशद खान ने आउट किया था. तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पाडिक्कल (4) को सस्ते में आउट कर दिया. अपने अगले (5वें) ओवर में उन्होंने फिल साल्ट (14) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी जल्दी पवेलियन भेजकर गुजरात को राहत दिलाई. उन्होंने तीसरा विकेट 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का लिया, जिन्होंने आरसीबी के लिए सबसे अधिक रनों की पारी (54) खेली थी. सिराज ने 4 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट लिए जबकि सिर्फ 19 रन ही दिए.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा IPL विकेट

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है, वह इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वैसे उनसे आगे सिर्फ एक गेंदबाज हैं और वो हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल. चहल ने 42 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. सिराज के नाम अब 22 मैचों में 29 विकेट हो गए हैं, जहीर खान ने 26 मैचों में 28 विकेट लिए थे.

पहली बार हुआ है जब सिराज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक मैच में 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया हो. उन्होंने बुधवार को खेले गए मुकाबले में फिल साल्ट और देवदत्त पाडिक्कल को बोल्ड किया था.

आरसीबी ने गंवाया पहला स्थान

इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. ये आरसीबी की 3 मैचों में पहली हार है. जबकि गुजरात टाइटंस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर ही है. पंजाब किंग्स पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

]]>