# Punjab KIngs – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Sun, 13 Apr 2025 02:49:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 SRH ने अपने घर में रचा इतिहास, IPL में हासिल किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य, पंजाब को 8 विकेट से रौंदा https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/13/srh-created-history-at-home-achieved-the-second-biggest-target-in-ipl/ Sun, 13 Apr 2025 02:49:20 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143587 अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की.

246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हेड ने 32 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पंजाब किंग्स को जब पहला विकेट मिला तब बहुत देर हो चुकी थी. हेड को युजवेंद्र चहल ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट कराया. उन्होंने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. इस समय हैदराबाद का स्कोर 12.2 ओवरों में 171/1 रन था.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

हेड के आउट होने के बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला रुका नहीं. उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भी वह पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर बरसते रहे. वह 17वें ओवर में आउट हुए जब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 222 रन था, वह टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा गए थे. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, इसमें उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके जड़े. ये अभिषेक का आईपीएल इतिहास का पहला शतक है. वह पहले आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने केएल राहुल (132) का रिकॉर्ड तोड़ा.

PBKS के 8 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के 8 खिलाड़ियों ने इस मैच में गेंदबाजी की. सिर्फ अर्शदीप और चहल थे, जिन्होंने अपने कोटे के पूरे 4-4 ओवर डाले. अर्शदीप ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया. सबसे महंगे मार्को जानसेन रहें, जिन्होंने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए. यश ठाकुर ने 2.3 ओवरों में 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवरों में 40 रन दिए. एक विकेट अर्शदीप और एक विकेट युजवेंद्र चहल को मिला.

श्रेयस अय्यर की पारी गई व्यर्थ!

इससे पहले श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के सहारे पंजाब किंग्स ने 245 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. उन्होंने 36 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 82 रन बनाए. प्रियांश आर्य (36) और सिमरन सिंह (42) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 4 छक्के जड़े थे.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 75 रन दिए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ. हालांकि उनके महंगे ओवर की भरपाई ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने बल्लेबाजी में कर दी.

]]>
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास, नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने पंजाबी ‘शेरों’ का किया शिकार https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/06/sanju-samson-created-history-for-rajasthan-royals/ Sun, 06 Apr 2025 02:48:35 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143296 राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 155 रनों तक ही पहुंच पाई. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं रियान पराग ने भी 43 रनों की तूफानी पारी खेली. दूसरी ओर पंजाब के लिए नेहाल वाढ़ेरा तो चले, लेकिन श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे.

जोफ्रा आर्चर के सामने पंजाब का टॉप ऑर्डर चित्त

पंजाब किंग्स को इस मैच में 206 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ. पारी की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रेयस अय्यर ने आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की, लेकिन पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर ने अय्यर को भी क्लीन बोल्ड कर दिया.

पंजाब टीम की मुश्किलें तब और भी बढ़ गईं जब प्रभसिमरन सिंह भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. जहां मार्कस स्टोइनिस से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहां यह धांसू ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गया. पंजाब का हाल इतना बुरा था कि 43 के स्कोर तक उसके 4 विकेट गिर चुके थे. नेहाल वाढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रनों की साझेदारी कर पंजाब की जीत की उम्मीद जताई, लेकिन दो गेंदों के भीतर दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया. वाढ़ेरा ने 62 रन और मैक्सवेल ने 30 रन बनाए.

जीत की हैट्रिक लगाने से चूका पंजाब

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते थे. पहले मैच में उसने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया, वहीं अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब की टीम जीत की हैट्रिक लगा सकती थी, लेकिन अंत में उसे 50 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है.

]]>
अपने होमग्राउंड पर लखनऊ को मिली शर्मनाक हार, पंजाब किंग्स ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/02/lucknow-suffered-a-humiliating-defeat-on-their-home-ground/ Wed, 02 Apr 2025 02:40:29 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143126 पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से धो डाला है. लखनऊ को अपने ही होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. यह मौजूदा सीजन में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है, वहीं लखनऊ को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया है.

इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था. पंजाब टीम के नए स्टार प्रियांश आर्य इस बार नहीं चल पाए, लेकिन उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन की आंधी में लखनऊ के गेंदबाज उड़ते हुए नजर आए. प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की और मैच में उन्होंने 34 गेंद में 69 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.

कप्तान श्रेयस अय्यर फिर चमके

प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से आगे बढ़ाया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. इस बार लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 30 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए. अय्यर केवल 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं और दोनों मैचों में तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया है.

पंजाब की जीत में नेहल वाढ़ेरा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. वाढ़ेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर मात्र 37 गेंदों में 67 रन जोड़ डाले थे. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो केवल दिग्वेश राठी ही 2 विकेट ले पाए. उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए. बता दें कि इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है.

]]>