Panchang 2 April 2025 – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Wed, 02 Apr 2025 00:15:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 Aaj Ka Panchang, 2 April 2025 : आज श्री लक्ष्मी पंचमी, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/02/aaj-ka-panchang-2-april-2025/ Wed, 02 Apr 2025 00:15:24 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143110 Aaj Ka Panchang 2 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 2 अप्रैल 2025 को चैत्र माह की पंचमी तिथि मां स्कंदमाता की पूजा का दिन है. स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय की माता कहलाती है.

खासबात ये है कि आज बुधवार गणपति जी का दिन भी है. कहते हैं स्कंदमाता की पूजा से संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्ण होती है. मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के लिए पीली मिठाई जैसे केसर वाली खीर, बेसन के लड्‌डू, पेड़ा आदि अर्पित करें.

मां के समक्ष पीली चुनरी में एक नारियल रखें. स्वयं पीले वस्त्र धारण करके 108 बार “नन्दगोपगृहे जाता यशोदागर्भ सम्भवा. ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी’ मंत्र का जाप करें. इसके बाद नारियल को चुनरी में बांधकर अपने पास रख लें. इसको अपने शयनकक्ष में सिरहाने पर रखें. मां की कृपा से जल्द ही सूनी गोद भर जाती है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 2 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग,2 अप्रैल 2025 (Panchang 2 April 2025)

तिथि पंचमी (2 अफ्रैल 2025, सुबह 2.32 – 3 अप्रैल 2025, रात 11.49)
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र कृत्तिका
योग आयुष्मान, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल दोपहर 12.25 – दोपहर 1.58
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 8.42 -रात 11.25, 3 अप्रैल
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि वृषभ
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 2 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 2 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 6.39 – सुबह 8.06
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 3 अप्रैल

2 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 7.44 – सुबह 9.17
  • गुलिक काल – सुबह 10.51 – दोपहर 12.25
]]>