NOIDA SECTOR 63 FIRE BROKE OUT – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Sat, 05 Apr 2025 13:21:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 नोएडा के बहलोलपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मचा कोहराम https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/05/a-huge-fire-broke-out-in-slums-in-bahlolpur-noida/ Sat, 05 Apr 2025 13:21:20 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143264 नोएडा। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में बनी झुग्गियों में शनिवार सुबह आग लग गई। एकाएक आग की चपेट में कई झुग्गियां आ गईं। इससे अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाना शुरू किया।

कबाड़ में लगी थी आग, 10 गाड़ियों से बुझाई

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि बहलोलपुर में सुरेश और मलखान का कबाड़ में आग लगी थी। इसकी चपेट में झुगियां भी आ गईं। अग्निशमन की दस गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग को बुझा दिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

]]>