murder in bijnor – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Sun, 06 Apr 2025 11:07:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अवैध संबंध के शक में पत्नी को मार डाला, 1 साल बाद कूड़े के ढेर में मिला शव https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/06/man-kills-wife-on-suspicion-of-illicit-relationship/ Sun, 06 Apr 2025 11:07:26 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143308 बिजनौर : प्रेम-प्रसंग के शक में पति द्वारा पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्या करने की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपियों ने हत्या करने के बाद शव को कूड़े के ढेर में दबा दिया था और लगातार लापता होने की बात कह रहे थे.

बताया गया कि घटना पुलिस के संज्ञान में बीते 26 मार्च 2025 को आई. बिजनौर के चांदपुर थाने पहुंची महिला ने तहरीर दी कि उसकी पुत्री आशिफा की शादी 5 वर्ष पहले कस्बा बास्टा के रहने वाले कामिल के साथ हुई थी. इसके बाद कामिल ने तलाक दे दिया. इसके बाद आशिफा ने कामिल के भाई आदिल से निकाह कर लिया. करीब 1 वर्ष से उसकी बेटी से मुलाकात नहीं हो पाई. इस बात की जानकारी करने पर आशिफा के ससुरालीजन लगातार टाल मटोल करते रहे. अनहोनी का शक होने पर महिला ने आदिल और उसके भाई कामिल पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया.

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और अन्य साक्ष्य जुटाए तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई. पूछताछ में पता चला कि आशिफा ने कामिल के साथ लव मैरिज की थी. बाद में कामिल से तलाक लेकर कामिल के बड़े भाई आदिल के साथ शादी कर ली थी. शादी के कुछ दिन बाद ही आदिल का आफिशा पर शक हो गया कि वह किसी अन्य व्यक्ति से बात करती है. इस कारण आदिल ने अपने छोटे भाई कामिल व चाची चांदनी के साथ मिलकर नवंबर 2023 में ही आशिफा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को नाईवाला से हल्लुपुरा जाने वाले रास्ते पर कूड़े के ढेर के पास गढ्‌ढा खोदकर दबा दिया था.

एसपी देहात विनय कुमार सिंह के मुताबिक अभियुक्तों की निशानदेही पर कूड़े के ढेर को खुदवाकर आशिफा का कंकाल बरामद कर लिया गया है. कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. हत्या के आरोप में दोनों भाईयों और उनकी चाची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

]]>