MANY KILLED AND INJURED – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Tue, 01 Apr 2025 03:30:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 गैस सिलेंडर में विस्फोट से उड़ी घर की छत, 4 बच्चों समेत 7 की मौत; पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुई दर्दनाक घटना https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/01/roof-of-a-house-blown-off-due-to-gas-cylinder-explosion-7-people-including-4-children-died/ Tue, 01 Apr 2025 03:30:52 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143093 कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में बीती रात एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस घटना से इलाके में लोगों में हड़कंप मचा गया.

रिपोर्ट के अनुसार पथर प्रतिमा प्रखंड के ढोलाहाट गांव में रात करीब नौ बजे एक घर में विस्फोट हुआ. इसके बाद घर में आग लग गई. बताया जाता है कि रसोई गैस की वजह से आग तेजी से फैली. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घर में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने पीटीआई को बताया, ‘सभी शव बरामद कर लिए गए. विस्फोट में एक महिला भी घायल हो गयी. घायल महिला को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के एक ही परिवार से होने की संभावना है.

पुलिस को संदेह है कि घर में दो गैस सिलेंडर थे और अंदर रखे पटाखों में आग लगने के बाद आग फैल गई. उन्होंने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है और बचाव अभियान पूरा हो गया. हादसे के दौरान इलाके की घेराबंदी कर दी गई. इस घटना की जांच जारी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह भी पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि घर के अंदर पटाखे बनाए जा रहे थे या नहीं.

]]>