Kedarnath Heli Service booking rules and process – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Tue, 08 Apr 2025 10:39:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्‍टर बुकिंग शुरू, जानें कितना है किराया और बुक करने का पूरा प्रोसेस, जल्‍दी कीजिए… https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/08/kedarnath-yatra-helicopter-booking-starts-know-the-fare/ Tue, 08 Apr 2025 10:39:14 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143390 देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ ही शुरू हो रही है. वहीं, 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा. जिसको देखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. पहले चरण के तहत 2 मई से 31 में तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है.

दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है. ऐसे में आगामी यात्रा सीजन में दौरान 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, जिसके चलते 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री आज यानी 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का करवा सकते हैं.

इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा. दरअसल, जब साल 2023 में हेली सेवाओं का टेंडर हुआ था, उसके तहत हर साल हेली टिकट में 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके चलते पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है. नए रेट लिस्ट के अनुसार, सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया रखा गया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात ये है कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.

]]>