# ipl – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Tue, 15 Apr 2025 02:48:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 धोनी की कप्तानी में CSK को 2 साल बाद मिली जीत, लखनऊ को 5 विकेट से दी मात https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/csk-won-after-2-years-under-dhonis-captaincy/ Tue, 15 Apr 2025 02:48:13 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143685 चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार झेलने के बाद पहली जीत नसीब हुई है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए थे, जवाब में CSK की टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस मैच में 5 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने समा बांधते हुए 11 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेल CSK की जीत में बड़ा योगदान दिया.

इस तरह CSK ने हासिल किया लक्ष्य

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बढ़िया शुरुआत मिली. डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 5 ओवर खत्म होने से पहले ही CSK का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था. रशीद अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन रवींद्र भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 37 रन बनाकर पार्ट-टाइम गेंदबाज एडन मारक्रम की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे.

राहुल त्रिपाठी की खराब फॉर्म जारी है, जो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा भी 7 रन बनाकर चलते बने. एक समय चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 44 रन के भीतर CSK टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. विजय शंकर भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उनके आउट होने से चेन्नई ने 111 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इस समय चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंद में 56 रनों की जरूरत थी.

एमएस धोनी और शिवम दुबे का कमाल

आखिरी 5 ओवरों में एमएस धोनी और शिवम दुबे ने सधे हुए अंदाज में बैटिंग की और LSG के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. धोनी और दुबे के बीच नाबाद 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है. यह IPL 2025 में CSK की 7 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंद में नाबाद 43 रनों की पारी खेली.

]]>
17 साल के युवा बल्लेबाज की CSK की स्क्वाड में एंट्री, IPL के बीच में अचानक खुली किस्मत https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/14/17-year-old-young-batsman-enters-csks-squad/ Mon, 14 Apr 2025 02:19:11 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143638 चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है. कोहनी में फ्रैक्चर के कारण कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. उचित रिप्लेसमेंट को खोजने में संघर्ष कर रही सीएसके टीम ने गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज को शामिल करने का फैसला किया है.

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को ये फैसला लिया. वह (Ayush Mhatre) अभी टीम के साथ जुड़े नहीं हैं, अगले कुछ दिनों के अंदर वह सीएसके टीम के साथ जुड़ सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें तुरंत जुड़ने के लिए कहा है. आपको बता दें कि म्हात्रे का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे.

सीएसके मैनेजमेंट के करीबी सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ेंगे.” चेन्नई सुपर किंग्स अभी अपने 7वें मैच के लिए लखनऊ में है, जो सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति ख़राब है. टीम के खाते में एक जीत और 2 अंक हैं. पहला मैच जीतने के बाद टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. सीएसके का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच 20 अप्रैल को है.

आयुष म्हात्रे का क्रिकेट रिकॉर्ड

म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में खेली 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 176 रन का है. उन्होंने इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 7 पारियों में 458 रन बनाए हैं, इसमें भी उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

]]>
SRH ने अपने घर में रचा इतिहास, IPL में हासिल किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य, पंजाब को 8 विकेट से रौंदा https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/13/srh-created-history-at-home-achieved-the-second-biggest-target-in-ipl/ Sun, 13 Apr 2025 02:49:20 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143587 अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की.

246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हेड ने 32 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पंजाब किंग्स को जब पहला विकेट मिला तब बहुत देर हो चुकी थी. हेड को युजवेंद्र चहल ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट कराया. उन्होंने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. इस समय हैदराबाद का स्कोर 12.2 ओवरों में 171/1 रन था.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

हेड के आउट होने के बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला रुका नहीं. उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भी वह पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर बरसते रहे. वह 17वें ओवर में आउट हुए जब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 222 रन था, वह टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा गए थे. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, इसमें उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके जड़े. ये अभिषेक का आईपीएल इतिहास का पहला शतक है. वह पहले आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने केएल राहुल (132) का रिकॉर्ड तोड़ा.

PBKS के 8 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के 8 खिलाड़ियों ने इस मैच में गेंदबाजी की. सिर्फ अर्शदीप और चहल थे, जिन्होंने अपने कोटे के पूरे 4-4 ओवर डाले. अर्शदीप ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया. सबसे महंगे मार्को जानसेन रहें, जिन्होंने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए. यश ठाकुर ने 2.3 ओवरों में 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवरों में 40 रन दिए. एक विकेट अर्शदीप और एक विकेट युजवेंद्र चहल को मिला.

श्रेयस अय्यर की पारी गई व्यर्थ!

इससे पहले श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के सहारे पंजाब किंग्स ने 245 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. उन्होंने 36 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 82 रन बनाए. प्रियांश आर्य (36) और सिमरन सिंह (42) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 4 छक्के जड़े थे.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 75 रन दिए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ. हालांकि उनके महंगे ओवर की भरपाई ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने बल्लेबाजी में कर दी.

]]>
रियान पराग आउट थे या नॉट-आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, पवेलियन लौटेन से पहले… https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/10/there-was-a-ruckus-over-the-decision-of-the-third-umpire/ Thu, 10 Apr 2025 02:39:26 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143454 IPL 2025 में बीते बुधवार गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा (GT vs RR Result) दिया था. राजस्थान की टीम को 218 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में रियान पराग ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. मगर जब उन्हें आउट दिया गया तो वो बीच मैदान में अंपायर से जा भिड़े थे. बता दें कि पराग ने इस मैच में 14 गेंद में 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. यहां जानिए कि आखिर मैदान पर ऐसा क्या हुआ, जिससे रियान पराग को हजारों दर्शकों के सामने अंपायर के फैसले का विरोध करना पड़ा.

रियान पराग अंपायर से भिड़े

यह मामला राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर का है. टीम 2 विकेट जल्दी गंवा चुकी थी, ऐसे में कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने राजस्थान को संभाला था. सामने कुलवंत खेजरोलिया बॉलिंग कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर पराग ने थर्ड-मैन की दिशा में गेंद को टहलाने का प्रयास किया लेकिन बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई. ग्राउंड अंपायर ने पराग को आउट करार दिया, लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज ने DRS ले लिया था.

DRS के समय अल्ट्रा एज का सहारा लिया गया तो उसमें काफी बड़ा स्पाइक देखा गया था. नतीजन रियान पराग को थर्ड-अंपायर ने भी आउट करार दिया. मगर राजस्थान का युवा बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं था. उनका कहना था कि अल्ट्रा एज पर स्पाइक गेंद-बल्ले के कनेक्शन की वजह से नहीं बल्कि जमीन से बल्ला रगड़ने के कारण आया था.

रियान पराग को पहले भी लगी है 12 लाख की चपत

IPL 2025 के पहले तीन मैचों में संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर केवल बैटिंग करने आ रहे थे. ऐसे में उनकी जगह रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस बीच CSK के खिलाफ मैच में स्लो-ओवर रेट के कारण RR के कप्तान रहे रियान पराग को 12 लाख रुपये की चपत लगी थी.

]]>
सीएसके को क्यों नहीं मिल रही जीत? पंजाब किंग्स से हारने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने बता दिया https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/09/why-is-csk-not-getting-victory-after-losing-to-punjab-kings/ Wed, 09 Apr 2025 02:47:32 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143425 ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को अपना लगातार चौथा मैच हारी, पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हराया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए, टीम के 5 विकेट 83 रनों पर गिर चुके थे लेकिन सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने विस्फोटक शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को इतना बड़ा पहुंचाया. एमएस धोनी 5वें नंबर पर आए, वह 12 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले शिवम दुबे (42), डेव्हन कॉनवे (69) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य से 19 रन दूर रह गई.

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के दौरान छोड़े गए कैचों पर कहा, “पिछले चार मैचों में, यही एकमात्र अंतर है. यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है. हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं, तो वही बल्लेबाज 20-25-30 रन अतिरिक्त जोड़ देता है. यदि आप आरसीबी के खेल को छोड़ दें, तो पिछले तीन चेज़, यह एक या दो या शायद तीन हिट का मामला था. कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी. उसने अपने मौकों का फायदा उठाया. यह उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए वास्तव में अच्छा रहा. भले ही हम विकेट ले रहे थे, लेकिन उन्होंने गति बनाए रखी. 10-15 (हम इससे कम रन दे सकते थे), अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता, और दिन के अंत में, यह भी कैच छोड़ने के कारण ही होता है.”

फील्डिंग में काम कर रहे हैं, लेकिन नतीजे नहीं मिल रहे

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा, “आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा. यही हम चाहते थे. हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जो बहुत अच्छी तरह से गति को खेल सकते हैं, ने क्रम में खेला और शानदार पावरप्ले किया. यह एक बेहतर, बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें थीं। मैं इससे कुछ सकारात्मक बातें लेना चाहता हूँ, और हम (जीतने से) दो या तीन हिट दूर थे. वह (कॉनवे) गेंद को समय पर पकड़ने में माहिर है, जो ऊपरी क्रम में बहुत उपयोगी है. जब आपके पास जड्डू हो, जो विशेष रूप से उस फिनिशिंग भूमिका के लिए जाना जाता है, तो आप उससे उम्मीद करते हैं. जब आपको पता हो कि बल्लेबाज संघर्ष कर रहा है. वह (कॉनवे) अभी भी अच्छी टाइमिंग से खेल रहे थे. हमने तब तक इंतजार किया जब तक (वह संघर्ष करना शुरू नहीं कर दिया). खिलाड़ियों से कहा कि हमें फील्डिंग का लुत्फ उठाना है. अगर आप नर्वस हैं, तो आप कुछ कैच छोड़ देंगे. अगर आप एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते हैं, तो पहला कैच, पहला बाउंड्री बचाना सभी की मदद करता है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन फील्डिंग में, यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है.”

इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. उसने 5 मैचों में 4 हारे हैं, उसका नेट रन रेट बहुत खराब (-0.889) है.

]]>
सिराज की धार… फिर गिल-सुंदर का प्रहार, गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद की चौथी हार https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/07/gujarat-achieved-a-hat-trick-of-wins-hyderabads-fourth-defeat/ Mon, 07 Apr 2025 02:13:10 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143340 गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. उप्पल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए 152 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. यह IPL 2025 में गुजरात की लगातार तीसरी जीत है, वहीं हैदराबाद टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज गुजरात की जीत के हीरो रहे.

गुजरात टाइटंस को 153 रनों का लक्ष्य मिला था. स्लो पिच पर इस लक्ष्य को हासिल कर पाना आसान नहीं था. हैदराबाद ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत भी की क्योंकि इन-फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन 5 रन और जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. इस कारण गुजरात ने मात्र 16 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.

गिल-सुंदर ने पलट दिया पूरा मैच

गुजरात के 2 विकेट 16 रनों पर गिर चुके थे. यहां से शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया. दोनों के बीच 90 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने गुजरात को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. सुंदर का विकेट विवादास्पद जरूर रहा, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें अनिकेत वर्मा के हाथों 49 के स्कोर पर कैच करवाया. वहीं कप्तान शुभमन गिल शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे और नाबाद 61 रन बनाते हुए शानदार मैच विनिंग पारी खेली. सुंदर के आउट होने के बाद शेरफान रदरफोर्ड ने कप्तान गिल का साथ निभाया. रदरफोर्ड ने 16 गेंद में 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेल गुजरात की जीत सुनिश्चित की.

मोहम्मद सिराज ने रखी थी जीत की नींव

गुजरात टाइटंस की जीत की नींव मोहम्मद सिराज ने रख दी थी. सिराज के आगे SRH के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह का विकेट लिया. उनके अलावा गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्ण और साई किशोर ने भी 2-2 विकेट लिए.

]]>
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास, नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने पंजाबी ‘शेरों’ का किया शिकार https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/06/sanju-samson-created-history-for-rajasthan-royals/ Sun, 06 Apr 2025 02:48:35 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143296 राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 155 रनों तक ही पहुंच पाई. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं रियान पराग ने भी 43 रनों की तूफानी पारी खेली. दूसरी ओर पंजाब के लिए नेहाल वाढ़ेरा तो चले, लेकिन श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे.

जोफ्रा आर्चर के सामने पंजाब का टॉप ऑर्डर चित्त

पंजाब किंग्स को इस मैच में 206 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ. पारी की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रेयस अय्यर ने आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की, लेकिन पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर ने अय्यर को भी क्लीन बोल्ड कर दिया.

पंजाब टीम की मुश्किलें तब और भी बढ़ गईं जब प्रभसिमरन सिंह भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. जहां मार्कस स्टोइनिस से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहां यह धांसू ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गया. पंजाब का हाल इतना बुरा था कि 43 के स्कोर तक उसके 4 विकेट गिर चुके थे. नेहाल वाढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रनों की साझेदारी कर पंजाब की जीत की उम्मीद जताई, लेकिन दो गेंदों के भीतर दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया. वाढ़ेरा ने 62 रन और मैक्सवेल ने 30 रन बनाए.

जीत की हैट्रिक लगाने से चूका पंजाब

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते थे. पहले मैच में उसने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया, वहीं अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब की टीम जीत की हैट्रिक लगा सकती थी, लेकिन अंत में उसे 50 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है.

]]>
तिलक रिटायर्ड आउट, रन के लिए किया मना… पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बाद क्या-क्या बोले हार्दिक https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/05/what-did-hardik-say-after-hitting-his-leg-with-an-axe/ Sat, 05 Apr 2025 03:05:55 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143230 शुक्रवार को हुए IPL 2025 के मैच नंबर 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 203 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बने थे जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 191 रन ही बना सकी. इस हार से मायूस हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि मै इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.

हार्दिक पांड्या ने हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हमने फील्डिंग में 10-12 रन ज़्यादा दे दिए. आखिरी में हम कमज़ोर पड़ गए. उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए थे, वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया. अपनी गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठाया है. मेरे पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट को पढ़ता हूं और बेहतर विकल्पों का इस्तेमाल करता हूं. मैं कभी विकेट के लिए नहीं जाता, बल्कि कोशिश करता हूं कि बल्लेबाजों से गलतियां करवाऊं. आज का दिन भी ऐसा ही था.”

मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- हार्दिक पांड्या

उन्होंने अपनी MI की लगातार तीसरी हार पर कहा, “एक बल्लेबाज़ी इकाई के तौर पर हम कमज़ोर पड़ गए. हम एक टीम के तौर पर जीतते हैं, हम एक टीम के तौर पर हारते हैं. मैं पूरी तरह से इस हार की ज़िम्मेदारी लेता हूँ! हमें कुछ हिट की ज़रूरत थी, वह (तिलक वर्मा) उन्हें नहीं मिल रहे थे. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं, लेकिन वे नहीं आते. बस अच्छा क्रिकेट खेलो, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूँ. बेहतर कॉल लें, गेंदबाज़ी में होशियार रहें, बल्लेबाज़ी में मौके लें. यह एक लंबा टूर्नामेंट है, आपको कुछ जीत मिलती है और आप लय में आ जाते हैं.”

204 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, टीम ने 2 विकेट 17 रनों पर गंवा दिए थे. नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) ने अच्छी पारी खेलकर मैच बना दिया था लेकिन अंतिम ओवरों में धीमी बल्लेबाजी हार का एक बड़ा कारण बनी. तिलक वर्मा ने 25 रन बनाने के लिए 23 गेंदें खेली, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया था. पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

]]>
चिन्नास्वामी में फिर चला ‘मियां मैजिक’, मोहम्मद सिराज ने तोड़ डाला जहीर खान का धांसू रिकॉर्ड https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/03/miyan-magic-worked-again-in-chinnaswamy/ Thu, 03 Apr 2025 02:44:42 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143169 मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद जोस बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 17.5 ओवरों में जीत दर्ज की. शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और पूर्व खिलाड़ी जहीर खान को भी पीछे छोड़ा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. दूसरे ही ओवर में विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें अरशद खान ने आउट किया था. तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पाडिक्कल (4) को सस्ते में आउट कर दिया. अपने अगले (5वें) ओवर में उन्होंने फिल साल्ट (14) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी जल्दी पवेलियन भेजकर गुजरात को राहत दिलाई. उन्होंने तीसरा विकेट 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का लिया, जिन्होंने आरसीबी के लिए सबसे अधिक रनों की पारी (54) खेली थी. सिराज ने 4 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट लिए जबकि सिर्फ 19 रन ही दिए.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा IPL विकेट

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है, वह इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वैसे उनसे आगे सिर्फ एक गेंदबाज हैं और वो हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल. चहल ने 42 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. सिराज के नाम अब 22 मैचों में 29 विकेट हो गए हैं, जहीर खान ने 26 मैचों में 28 विकेट लिए थे.

पहली बार हुआ है जब सिराज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक मैच में 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया हो. उन्होंने बुधवार को खेले गए मुकाबले में फिल साल्ट और देवदत्त पाडिक्कल को बोल्ड किया था.

आरसीबी ने गंवाया पहला स्थान

इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. ये आरसीबी की 3 मैचों में पहली हार है. जबकि गुजरात टाइटंस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर ही है. पंजाब किंग्स पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

]]>