Inspector Tarun Pandey – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Mon, 07 Apr 2025 01:02:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने राइफल से खुद के सिर में मारी गोली: वाराणसी क्राइम ब्रांच में थे तैनात, 6 माह से छुट्टी पर थे https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/07/up-police-inspector-shot-himself-in-the-head-with-a-rifle/ Mon, 07 Apr 2025 01:02:53 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143328 प्रयागराज। क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर जान दे दी। रविवार शाम हुई घटना का पता चलने पर पड़ोसियों से लेकर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। पता चला है कि वह छह माह पहले निलंबित हुए थे और तीन महीने से मेडिकल लीव पर थे। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है।

गोली मारकर की आत्महत्या

तरुण कुमार पांडेय मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के निवासी थे। उन्होंने कई साल पहले कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योर रोड पर मकान लिया था। उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच वाराणसी में थी। बताया गया है कि पत्नी पूनम पांडेय बेंगलुरू में रहने वाले अपने बेटे ईशान पास गई हैं।

इस दौरान वह अकेले ही घर पर रह रहे थे। रविवार सुबह कहीं से मकान में आए। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इससे पड़ोसी परेशान हो गए। घर के बाहर मौजूद एक महिला ने डायल-112 पर सूचना दी।

थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। तब तक एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी पाकर डीसीपी सिटी भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

कमर की दर्द से परेशान थे तरुण

प्रारंभिक जांच में पता चला कि तरुण कुमार की कमर में परेशानी थी, जिस कारण वह बेल्ट बांधे हुए थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दाढ़ी के पास सटाकर गोली चलाई थी। कमरे से तमाम कागजात और डायरी भी मिली है, जिसमें सुसाइड नोट तलाशा जा रहा है।

मार्च में की थी बेटी की शादी

पुलिस का कहना है कि इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने एक मार्च 2025 को अपनी बेटी अंशु की शादी लखनऊ में रहने वाले एक लड़के से की थी। शादी के बाद बेटी पति के साथ लखनऊ में ही रहती है। जबकि बेटा ईशान बेंगलुरू में नौकरी करता है।

पुलिस द्वारा परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, लेकिन कुछ रिश्तेदार समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद नहीं था, लेकिन घटनास्थल से साफ है कि इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है।

क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर जान दी है। वह निलंबित चल रहे थे और शारीरिक परेशानी के कारण मेडिकल लीव पर भी थे। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं है। घर में कई कागजात मिले हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

-अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी

]]>