earthquake tremors in uttarkashi – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Sat, 05 Apr 2025 10:21:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 भूकंप से डोली उत्‍तराखंड की धरती, दहशत में आए लोग https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/05/earthquake-shook-the-land-of-uttarakhand-people-got-scared/ Sat, 05 Apr 2025 10:21:42 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143244 उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सीमांत जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय में शनिवार सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होने पर आमजन घरों से बाहर निकले. वहीं भूकंप की तीव्रता अभी आई नहीं. इससे पूर्व भी बीते जनवरी में जनपद में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं जिले में लगातार आ रहे भूकंप से लोग दहशत में हैं.

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में शनिवार सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि अन्य किसी तहसील क्षेत्र में भूकंप झटके महसूस नहीं किए गए और ना जानमाल का नुकसान हुआ है. बता दें कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है.

उत्तरकाशी जनपद में साल 1991 में भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी. जिसमें कई लोग मरे थे. इसके साथ ही कई लोगों के मकान ध्वस्त हुए थे. इससे पूर्व जनवरी माह में यहां 9 से अधिक बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. इसके लिए प्रशासन ने भी आम लोगों को सतर्क रहने और भूकंप से सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है. वहीं जिलाधिकारी डॉ. महेरबान बिष्ट ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

जनवरी माह में आए भूकंप के झटके

  • 24 जनवरी को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर 2.7 और 8 बजकर 19 मिनट पर 3.5 रिक्टर स्केल का भूकंप
  • 25 जनवरी को सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर 2.4 रिक्टर स्केल का भूकंप
  • 29 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर 2.7 रिक्टर स्केल का भूकंप
  • 30 जनवरी को सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर 2.7 रिक्टर स्केल का भूकंप
  • 31 जनवरी को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 2.7 रिक्टर स्केल का भूकंप
]]>