Dehradun Latest News – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Fri, 11 Apr 2025 10:48:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि व तेज हवाओं की संभावना https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/11/orange-alert-issued-for-heavy-rain-in-uttarakhand/ Fri, 11 Apr 2025 10:48:48 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143502 देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिन से मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में गरज व आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है.

नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है.वहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और झक्कड (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, आसमानी बिजली गरजने व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा) से चलने का अंदेशा जताया है. यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31°C व 18°C के लगभग रहने की संभावना है.

वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरूवार को बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

]]>
केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्‍टर बुकिंग शुरू, जानें कितना है किराया और बुक करने का पूरा प्रोसेस, जल्‍दी कीजिए… https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/08/kedarnath-yatra-helicopter-booking-starts-know-the-fare/ Tue, 08 Apr 2025 10:39:14 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143390 देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ ही शुरू हो रही है. वहीं, 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा. जिसको देखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. पहले चरण के तहत 2 मई से 31 में तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है.

दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है. ऐसे में आगामी यात्रा सीजन में दौरान 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, जिसके चलते 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री आज यानी 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का करवा सकते हैं.

इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा. दरअसल, जब साल 2023 में हेली सेवाओं का टेंडर हुआ था, उसके तहत हर साल हेली टिकट में 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके चलते पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है. नए रेट लिस्ट के अनुसार, सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया रखा गया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात ये है कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.

]]>
आज खास योग में घर-घर मनाई गई रामनवमी, सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर किया कन्या पूजन https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/06/today-ram-navami-was-celebrated-in-every-house-in-a-special-yoga/ Sun, 06 Apr 2025 10:56:12 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143305 देहरादून: नौ दिनों तक व्रत रखने के बाद श्रद्धालु नवमी के दिन विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं. चैत्र नवरात्रि के पर्व नवमी के दिन के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इसलिए प्रदेश में लोग कन्या पूजन कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सपरिवार पूजा-अर्चना की. सीएम धामी ने पत्नी संग नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन किया.

सीएम ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना: गौर हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामना दी. साथ ही प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. आज सुबह से ही प्रदेश में नवमी के दिन कन्या पूजन चल रहा है.नवमी के दिन के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है.

मां दुर्गा की प्रतीक कन्याएं: इसलिए श्रद्धालुओं द्वारा घरों और मंदिरों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक मानी जाने वाली कन्याओं का पूजन किया जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्याओं के पैर धोकर, माथे पर चंदन और रोली लगाकर उनकी पूजा की. जिसके बाद कन्याओं को खीर-पूड़ी का भोग लगाया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया.

कन्या पूजन को लेकर पौराणिक मान्यता: पौराणिक मान्यता है कि कि चैत्र नवरात्रि नौवां दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप के लिए समर्पित है. नवमी के दिन कन्याओं की पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और श्रद्धालुओं की हर मुराद को पूर्ण करती हैं. साथ ही नवमी के दिन कन्या पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

]]>