BLAST OUTSIDE PUNJAB BJP LEADER – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Tue, 08 Apr 2025 02:59:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 पंजाब में भाजपा नेता के घर विस्फोट, ग्रेनेड हमले की आशंका https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/08/explosion-at-bjp-leaders-house-in-punjab-grenade-attack-suspected/ Tue, 08 Apr 2025 02:59:50 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143387 जालंधर/गुरदासपुर। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर सोमवार देर रात धमाका किया गया। आशंका जताई जा रही है कि उनके घर ग्रेनेड फेंका गया है, हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह ग्रेनेड हमला था या कोई और विस्फोटक फेंका गया है। सीसीटीवी कैमरे में घटना दर्ज हो गई है।

सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आते दिखाई दे रहे हैं, जो कालिया के घर पर विस्फोटक वस्तु फेंककर फरार हो गए। विस्फोटक घर के अंदर उनकी कार के पास जाकर गिरा। जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियां भी टूट गईं। जमीन पर गड्ढा भी हो गया है। घटना के समय मनोरंजन कालिया घर पर सो रहे थे। वह और उनके स्वजन सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

एक के बाद एक तीन ब्लास्ट

इससे पूर्व रविवार देर रात पुलिस जिला बटाला के अधीन थाना किला लाल सिंह के बाहर एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुन रात को गहरी नींद में सोए आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। यह पहला मामला है जब राज्य में किसी थाने के बाहर लगातार तीन धमाके हुए हों। इससे पहले पुलिस चौकियों व थानों में एक ही धमाका हुआ है। उधर, बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने दावा किया है कि थाने के बाहर किसी भी तरह के धमाके के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के आतंकी हैप्पी पशियां ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ड डाल थाने पर हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने इस पोस्ट को आधार बनाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किला लाल सिंह थाने के एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12:35 बजे एक-एक कर तीन धमाकों की आवाज सुनकर थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी सतर्क हो गए। कर्मचारियों ने थाने के बाहर आकर आसपास का निरीक्षण किया। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान हमले जैसी कोई बात सामने नहीं आई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही फतेहगढ़ चूड़ियां के डीएसपी विपन कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। दिनभर जांच के दौरान पुलिस को वहां पर धमाके के कोई भी सुबूत नहीं मिले।

आतंकी हैप्पी ने धमाके जारी रखने की दी धमकी

इसी बीच आतंकी हैप्पी पशियां ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल लिखा कि वह, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया इस धमाके की जिम्मेदारी लेते हैं। यह धमाके उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुरर क्षेत्र और पंजाब के बटाला में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए उनके पांच साथियों की मौत का बदला है। उसने धमकी दी कि उक्त मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सबक सिखाने के साथ ही ऐसे ही धमाके जारी रहेंगे।

अब तक 12 चौकियों और थानों को बनाया गया निशाना

राज्य में 24 नवंबर 2024 से पुलिस चौकियों, थानों व अन्य स्थानों पर धमाके होने की कुल 16 घटनाएं हो चुकी हैं। अमृतसर में छह, नवांशहर व पटियाला में एक-एक और गुरदासपुर में रविवार देर रात की घटना को मिलाकर कुल चार पुलिस थानों और चौकियों में थमाके हुए हैं। इसके अलावा आतंकियों ने मंदिर, कारोबारी, पुलिस कर्मी के रिश्तेदार और यूट्यूबर के घरों पर भी धमाके किए हैं।

धमाके का कोई निशान नहीं मिला: एसएसपी

उधर, बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न टीमों में घटना स्थल पर जांच की है। इस दौरान वहां पर किसी भी तरह के धमाके का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस टीम ने थाने के आसपास का इलाका भी चेक किया है, लेकिन वहां पर भी ऐसा कोई निशान नहीं मिला है।

]]>