Ayush Mhatre – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Mon, 14 Apr 2025 02:19:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 17 साल के युवा बल्लेबाज की CSK की स्क्वाड में एंट्री, IPL के बीच में अचानक खुली किस्मत https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/14/17-year-old-young-batsman-enters-csks-squad/ Mon, 14 Apr 2025 02:19:11 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143638 चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है. कोहनी में फ्रैक्चर के कारण कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. उचित रिप्लेसमेंट को खोजने में संघर्ष कर रही सीएसके टीम ने गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज को शामिल करने का फैसला किया है.

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को ये फैसला लिया. वह (Ayush Mhatre) अभी टीम के साथ जुड़े नहीं हैं, अगले कुछ दिनों के अंदर वह सीएसके टीम के साथ जुड़ सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें तुरंत जुड़ने के लिए कहा है. आपको बता दें कि म्हात्रे का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे.

सीएसके मैनेजमेंट के करीबी सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ेंगे.” चेन्नई सुपर किंग्स अभी अपने 7वें मैच के लिए लखनऊ में है, जो सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति ख़राब है. टीम के खाते में एक जीत और 2 अंक हैं. पहला मैच जीतने के बाद टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. सीएसके का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच 20 अप्रैल को है.

आयुष म्हात्रे का क्रिकेट रिकॉर्ड

म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में खेली 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 176 रन का है. उन्होंने इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 7 पारियों में 458 रन बनाए हैं, इसमें भी उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

]]>