AJAY KAJOL LOVE STORY – Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Wed, 02 Apr 2025 03:04:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अजय देवगन बीच में ही हनीमून छोड़ घर आ गए थे, पत्नी काजोल का ऐसा था रिएक्शन https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/02/ajay-devgan-left-his-honeymoon-midway-and-came-home/ Wed, 02 Apr 2025 03:04:00 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143132 हैदराबाद: अजय देवगन आज 2 अप्रैल को अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन आज हम उनके करियर की नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं. उनकी लव लाइफ के एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो खास होने के साथ-साथ दिलचस्प भी है.

काजोल ने रखी थी एक शर्त

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कपल्स में से एक हैं. काजोल और अजय की दोस्ती हलचल के सेट पर हुई थी, फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 1999 में शादी कर ली. लेकिन काजोल ने शादी के लिए अजय के सामने एक शर्त रखी थी. जिसे अजय पूरा नहीं कर पाए थे. दरअसल एक इंटरव्यू में काजोल ने ही इस बात का खुलासा किया कि शादी के लिए उन्होंने अजय के सामने एक शर्त रखी थी कि शादी के बाद वे 2 महीने के हनीमून पर जाएंगे. लेकिन अजय हनीमून बीच में छोड़कर ही वापस आ गए.

अजय ने बीच में क्यों छोड़ा हनीमून

काजोल ने इंटरव्यू में बताया कि हनीमून पर अजय देवगन को घर की याद आने लगी थी और वह घर जाने की जिद करने लगे थे. उन्होंने बहाना बनाया कि वे बीमार हैं और तभी दोनों घर वापस आ गए. बाद में अजय ने बताया कि उन्हें घर की याद आ रही थी. शादी के बाद अजय ने अपना वादा तो पूरा किया, लेकिन आधे रास्ते से ही वापस लौट आए. शादी से पहले ही एक्टर ने एक्ट्रेस से वादा किया था कि अगर उनकी शादी हुई तो वे 2 महीने के लिए हनीमून पर जाएंगे.

डेटिंग के बाद कर ली शादी… अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. इन दोनों की मुलाकात 1996 में एक सेट पर हुई थी, कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद इस कपल ने 1999 में शादी कर ली. अब ये कपल बॉलीवुड खूबसूरत कपल में से एक है.

अजय और काजोल अपने हनीमून के लिए ऑस्ट्रेलिया, लास वेगास, लॉस एंजिल्स और ग्रीस जैसी जगहों पर गए थे. हालांकि, वे केवल 40 दिनों के बाद वापस लौट आए.

]]>