Madhya Pradesh Ki Awaaz https://madhyapradeshkiawaaz.com Tue, 15 Apr 2025 13:33:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 ग्रेटर नोएडा में रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कबाड़ व्यापारी से करते थे वसूली https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/three-extortionists-arrested-in-greater-noida/ Tue, 15 Apr 2025 13:33:03 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143716 ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने ठेकेदारों और कबाड़ियों से जबरन वसूली करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सौरभ (21), ऋषभ भाटी (19) और सलमान (21) को खानपुर के साइट-5 के पास से एक बंद पड़ी कंपनी से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कबाड़ियों से प्रतिदिन गत्ता ले जाने की जानकारी इकट्ठा करता था। जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने के लिए धर्मकांटे पर पहुंचता, तो गैंग के सदस्य मौके पर पहुंचकर उससे एक रुपये प्रति किलो की दर से रंगदारी वसूलते थे। यहां तक कि रुपये नहीं देने पर आरोपी मारपीट और जान से मारने की धमकी भी देते थे।

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग बाहरी कबाड़ियों को टारगेट करता था, जो आमतौर पर शिकायत करने से बचते हैं। इसका फायदा उठाकर आरोपी लंबे समय से अवैध वसूली कर रहे थे। रोजाना इस गैंग की कमाई करीब 60-70 हजार रुपये तक हो जाती थी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कासना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस फरार अभियुक्तों दीपक, कपिल, सागर, आकिब, अरविंद समेत अन्य की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, ऋषभ भाटी कासना के लडपुरा, सौरभ दनकौर के दादुपुर और सलमान बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि घटना से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां जुटाई जा सकें।

]]>
सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गर्लफ्रेंड और OYO रूम… बाथरूम में जाते ही हुआ ऐसा कि अब पहुंच गई जेल https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/software-engineer-girlfriend-and-oyo-room/ Tue, 15 Apr 2025 13:26:46 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143713 नोएडा के सेक्टर-27 के ओयो होटल में इंजीनियर के खुदकुशी करने के मामले में उसकी प्रेमिका और एक अन्य के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में कृषिकांत ने बताया कि हाथरस निवासी संतोष और मथुरा निवासी इरम खान उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई उमेश कुमार सिंह को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी वजह से उसके भाई ने सेक्टर-27 के होटल में 10 अप्रैल को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय इंजीनियर ने आत्महत्या की, उसकी प्रेमिका और बीबीए की छात्रा इरम भी वहीं पर थी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इरम और संतोष ने उसके भाई से करीब तीस लाख रुपये लिए। जब भी वह रुपये वापस मांगता था तो दोनों उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करते थे। इरम और उमेश बीते दो वर्षों से सहमति संबंध में रह रहे थे। घटना वाले दिन दोनों अपने कुत्ते का उपचार कराने के लिए नोएडा आए थे। कुत्ते के उपचार को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था।

उमेश शादीशुदा था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की इरम से उमेश की नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे।

प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। होटल में ठहरने के लिए इंजीनियर हाथरस से, जबकि युवती मथुरा से आई थी।

]]>
क्या समुद्र से एक बाल्टी पानी निकालने पर उसका वाटर लेवल कम हो जाएगा? 1% लोग जानते होंगे जवाब https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/will-the-water-level-of-the-sea-go-down-if-you-take-out-a-bucket-of-water-from-it/ Tue, 15 Apr 2025 11:55:58 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143710 डार्विन : क्या समुद्र से एक बाल्टी पानी निकालने से उसका जलस्तर कम हो जाएगा? ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट शहर की साढ़े छह साल की बच्ची एलिस के इस मासूम सवाल का जवाब ‘हां’ है. हालांकि, समुद्र के जलस्तर में बहुत ही मामूली अंतर आएगा. आप घर पर एक छोटे-से प्रयोग के जरिये भी इस सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक गिलास पानी और एक चम्मच की जरूरत पड़ेगी.

गिलास को ऊपर तक भरें और पानी का स्तर ध्यान से देखें. इसके बाद उसमें से एक चम्मच पानी निकाल दें. क्या आप इससे पानी के स्तर में आए बदलाव को महसूस कर सकते हैं? शायद आप कर सकते हैं या शायद नहीं.

आप अपनी रसोई के ‘सिंक’ या बाथरूम में मौजूद ‘बाथ टब’ में भी यह प्रयोग दोहरा सकते हैं. मुख्य बात यह है कि पानी के स्तर में यकीनन गिरावट आती है, लेकिन बेहद कम मात्रा में. अगर आप ‘बाथ टब’ में से एक चम्मच पानी निकाल देते हैं, तो आप शायद जल स्तर में आए अंतर को नहीं भांप पाएंगे.

करोड़ों बाल्टी जितना पानी समाता है. -चलिए, समुद्र पर लौटते हैं. यह (समुद्र) वाकई बहुत विशाल होता है, खासकर बाल्टी की तुलना में. मान लीजिए, आपके पास एक बाल्टी है, जिसमें दस लीटर पानी आता है. अगर इस बाल्टी के हिसाब से देखें तो पृथ्वी पर मौजूद सभी महासागरों में कुल 137 मिलियन, मिलियन, मिलियन बाल्टी पानी होने का अनुमान है.

और ऐसे में अगर आप समुद्र में से एक बाल्टी पानी निकाल लें, तो उसके जल स्तर में लगभग 0.0000000000277 मिलीमीटर की कमी आएगी. आप अपने ‘पेंसिल बॉक्स’ में रखे ‘स्केल’ पर देख सकते हैं कि एक मिलीमीटर का माप कितना छोटा होता है. पृथ्वी पर हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं है, जो इतनी छोटी (0.0000000000277 मिलीमीटर की) वस्तु को माप सके. यह तो एक अणु से भी कइयों गुना छोटी वस्तु होगी. तो, एलिस के सवाल का जवाब यह है कि पानी के स्तर में ‘यकीनन’ कमी आती है, लेकिन इसकी मात्रा इतनी छोटी होती है कि हम इसे माप भी नहीं सकते.

समुद्र के जलस्तर में बदलाव हो रहा है – -पृथ्वी वाकई में बहुत ही दिलचस्प ग्रह है. जब आप अपनी बाल्टी में पानी भरते हैं, तो यह सारा पानी एक प्रक्रिया से होकर गुजरता है, जिसे जलचक्र कहा जाता है. समुद्र का जलस्तर वास्तव में लगातार बदलता रहता है. हर साल समुद्र से बहुत सारा पानी वाष्प बनकर उड़ जाता है. कुछ पानी तो अंतरिक्ष में भी चला जाता है. हालांकि, वाष्प बनकर उड़ने वाला अधिकांश पानी वापस सीधे समुद्र में या फिर धरती पर बरस जाता है, और धरती से यह नदी में बहते हुए आखिरकार फिर से समुद्र में पहुंच जाता है. बड़ी मात्रा में पानी जमीन के नीचे भी जमा होता है और उसमें से भी कुछ हिस्सा धीरे-धीरे फिर से समुद्र में पहुंच जाता है. ऐसे में अगर आप अपनी बाल्टी का पानी जमीन पर उड़ेल दें, तो अंतत: यह जल चक्र के जरिये वापस समुद्र में पहुंच जाएगा.

कुछ दिलचस्प तथ्य

-पानी की एक बूंद में हाइड्रोजन डाइऑक्साइड (एचओ2) के 1.5 मिलियन, मिलियन, मिलियन यानी 1,500,000,000,000,000,000 अणु होते हैं.

माना जाता है कि धरती पर पानी सबसे पहले 1.6 अरब साल से भी अधिक समय पूर्व बारिश के रूप में गिरा था.

पृथ्वी पर अधिकांश ताजा पानी (लगभग 98 फीसदी) भूजल के रूप में मौजूद है.

]]>
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/those-who-are-used-to-kicks-will-not-listen-to-words/ Tue, 15 Apr 2025 11:30:37 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143706 हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर सेनानी राजा नरपत सिंह रैकवार स्मारक संस्थान में जिले की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत बताया जा रहा है, ऐसे लोग लातों के भूत हैं, जो बातों से नहीं मानेंगे.”

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में सीएम योगी ने 650 करोड़ की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने देश के पहले स्वतंत्रता समर सेनानी राजा नरपत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता हम सभी को प्रेरणा देती है. साथ ही उन्होंने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं.

सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश जाए. बंगाल हिंसा पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी खामोश हैं. बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं, सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है.

वक्फ की जमीने वापस आएंगी…सीएम योगी : सीएम ने कहा कि वक्फ की जमीनें वापस आएंगी, इन पर हॉस्पिटल, गरीबों के लिए मकान, हाइराइज बिल्डिंग बनेंगी. यहां पर स्कूल, विश्वविद्यालय, निवेश के लिए लैंड बैंक बनेगा, लेकिन किसी को जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पहले रोजगार का अभाव था. पहले की सरकारों में अव्यवस्था थी. हम योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं, पहले लोगों को पलायन करना पड़ता था. लेकिन, आज तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है.

दंगाइयों का उपचार ही डंडा है…मुख्यमंत्री योगी: CM ने कहा 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है, बिना डंडे के ये मानेंगे नहीं. बंगाल जल रहा है, पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है पर सरकार मौन है.

इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए. धन्यवाद दूंगा वहां की न्यायालय को जिन्होंने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है. मुर्शिदाबाद को लेकर कांग्रेस मौन है, समाजवादी पार्टी मौन है, टीएमसी मौन है.

वह धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था, उसका समर्थन बेशर्मी के साथ कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हुए हैं.

योगी ने कहा, हम आभारी है प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के जिन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को पारित कराया. जमीन के नाम पर जो लूट थी वह रुकने वाली है. इसलिए इन लोगों को परेशानी है कि अब गुर्गे खाली हो जाएंगे, जो पहले जनता को लूटते थे.

इनके तहत पाले गए गुर्गे जो भस्मासुर थे, वह कहीं इन्हीं को ना डसने लग जाएं. इनके तहत जो अकूत संपत्ति इकट्ठा की गई, कहीं इस पर डकैती न डाली जाए इसीलिए वक्फ के नाम पर यह जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं.

जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है हमें देश के संविधान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर विश्वास करना है. विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ना है और विकास की प्रक्रिया का ही परिणाम है.

]]>
शारदा विश्वविद्यालय और मेडथेरेपी बायोटेक्नोलॉजी ने भारत में कैंसर जीन थेरेपी में क्रांति लाने के लिए एमओयू साइन किया https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/sharda-university-and-medtherapy-biotechnology-sign-mou/ Tue, 15 Apr 2025 11:15:44 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143702 भारत में कैंसर अनुसंधान और उपचार को लेकर शारदा विश्वविद्यालय ने मेड थेरेपी बायोटेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता हुआ । यह बोस्टन स्थित कैंसर जीन थेरेपी (सीजीटी) में वैश्विक प्रर्वतक है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मौजूद रहे ।

इस समझौता का उद्देश्य शीर्ष-स्तरीय शैक्षणिक संसाधनों के साथ उन्नत नैदानिक विशेषज्ञता को एकीकृत करके CAR-T सेल थेरेपी ( काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी) जैसे अत्याधुनिक उपचारों में सहयोगी अनुसंधान, नवाचार और अनुवाद संबंधी कार्य को गति देना है।

शारदा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की डीन डॉ निरुपमा गुप्ता और शारदा केयर हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि यह साझेदारी हमारे संकाय, छात्रों और चिकित्सकों के लिए एक रोमांचक कदम है।यह कैंसर जैसी जटिल बीमारियों से निपटने के लिए शिक्षा, अनुसंधान और नैदानिक देखभाल के आदर्श अनुसरण का प्रतिनिधित्व करता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विवेक कुमार गुप्ता भी शामिल हुए, जिन्होंने इस सहयोग को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वास्थ्य सेवा नवाचार को आगे बढ़ाने में इस तरह की अकादमिक-उद्योग साझेदारी के महत्व पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार और प्रो-वाइस चांसलर डॉ. परमानंद ने भी अपने विचार साझा किए और उच्च प्रभाव वाले अनुवाद संबंधी शोध, उद्योग सहयोग और वैश्विक अकादमिक नेतृत्व के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

डॉ. भुवनेश कुमार ने कहा यह समझौता ज्ञापन केवल एक दस्तावेज नहीं है यह नवाचार, मार्गदर्शन और सामाजिक प्रभाव का वादा है।” मेडथेरेपी बायोटेक्नोलॉजी के बारे में: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और नोवार्टिस के पूर्व अधिकारियों के कैंसर विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा 2018 में स्थापित, मेडथेरेपी अगली पीढ़ी की जीन थेरेपी तकनीकों का नेतृत्व कर रही है जो विनिर्माण की लागत और जटिलता को काफी कम करती है। बोस्टन, यूएसए में अपने मुख्यालय और नई दिल्ली-एनसीआर में उन्नत सुविधाओं के साथ, मेडथेरेपी दुनिया भर के रोगियों के लिए सस्ती, सुलभ जीन थेरेपी को एक वास्तविकता बनाने के मिशन पर है। मेडथेरेपी के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय सिंह ने सटीक चिकित्सा की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर दिया और नवाचार को सामर्थ्य और सुलभता के साथ जोड़ने और सीजीटी की तीव्र विनिर्माण चुनौतियों का समाधान करने के कंपनी के दृष्टिकोण को साझा किया। हम कैंसर के उपचार के भविष्य की फिर से कल्पना कर रहे हैं। शारदा विश्वविद्यालय के साथ हमारा सहयोग हमें स्थानीय विशेषज्ञता और बुनियादी ढांचे के साथ नवाचार को जोड़ने में सक्षम बनाता है, जिससे दुनिया भर के रोगियों के लिए तेज़ और अधिक किफायती समाधान सुनिश्चित होते हैं।

]]>
जन्म देकर मां ने छोड़ा कलेजा का टुकड़ा, लोग अपनाने को तैयार https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/mother-left-her-child-after-giving-birth-people-are-ready-to-adopt-it/ Tue, 15 Apr 2025 11:10:46 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143699 हरिद्वार: कहने को तो हरिद्वार धर्मनगरी है, यहां लोग गंगा स्नान कर पुण्य कमाने आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसी हरिद्वार में रहकर पाप कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. महज 8 दिन का मासूम सड़क किनारे मिला है. खास बात ये है कि उसे सड़क किनारे छोड़ तो दिया गया, लेकिन उसके पास दूध की बोतल रखी गई थी. अब पुलिस इस बच्चे के माता-पिता को खोज रही है तो वहीं अस्पताल में बच्चे को गोद लेने के लिए लोग चक्कर काट रहे हैं.

काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर किसने छोड़ा 8 दिन का मासूम? हरिद्वार में आए दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ऐसे में कई बार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. जब छोटे-छोटे बच्चों को सड़क किनारे गंगा तट या रेलवे ट्रैक के किनारे छोड़ दिया जाता है. इस बार भी 14 अप्रैल को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब 8 दिन का मासूम काली मंदिर के पास भीमगोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे मिला.

रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों को जैसे ही सड़क के किनारे मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, वो दौड़कर उसके पास गए. उन्होंने देखा कि एक मासूम बच्चा कपड़े में लिपटा वहां पड़ा है. उसके पास में ही दूध से भरी हुई बोतल भी रखी हुई थी. किसी ने उस बच्चे को प्लास्टिक के थैले के ऊपर रखा हुआ था.

होटल-धर्मशालाओं पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: जैसे ही लोगों को ये मालूम हुआ कि रेलवे ट्रैक के पास सड़क किनारे से एक बच्चा मिला है, वैसे ही आसपास के लोगों में ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिरकार बच्चा यहां आया कैसे? कुछ नेकी वाले लोग मासूम को अस्पताल लेकर गए. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने नवजात का चेकअप किया और उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया है.

फिलहाल, पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि, इसका पता लगाया जा सके कि आखिरकार किसने इस बच्चे को रेलवे ट्रैक के किनारे छोड़ा. पुलिस का कहना है कि अभी बच्चा डॉक्टर की देखरेख में है. आगे का प्रोसेस क्या होगा? ये अभी तय नहीं है.

भीमगोड़ा क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही होटल और धर्मशालाओं के कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मासूम बच्चे के माता-पिता या जिसने इसे यहां रखा है, उसे पकड़ लिया जाएगा.
-रितेश शाह, कोतवाली प्रभारी, हरिद्वार –

कई निसंतान लोग बच्चे को पाने की इच्छा लिए पहुंच रहे अस्पताल: उधर, 24 घंटे से ज्यादा समय बच्चे को अस्पताल में हो गए हैं, अभी तक उसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसे गोद लेने वालों की लाइन लग रही है. कई लोग डॉक्टर से संपर्क कर चुके हैं तो कई लोग हरिद्वार कोतवाली में भी बच्चे को गोद लेने की इच्छा से पहुंच रहे हैं. इस मासूम बच्चे को देखकर कई महिलाएं उसे गोद में खिलाने की इच्छा भी जता रही हैं.

]]>
भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर सामने आया बेल्जियम का पहला बयान, कहा- भारत ने की प्रत्यर्पण की मांग https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/belgiums-first-statement-came-out-on-the-arrest-of-fugitive-mehul-choksi/ Tue, 15 Apr 2025 03:27:15 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143696 नई दिल्ली/ ब्रसेल्स: बेल्जियम की सरकार ने भी भगोड़े भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. बेल्जियम की संघीय लोक सेवा ने सोमवार को बताया कि चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और अभी उसे हिरासत में रखा गया है. बयान में कहा गया कि भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध पेश किया है.

बेल्जियम की संघीय लोक सेवा ने मीडिया को बताया कि मेहुल चोकसी को कानूनी सलाहकार तक पहुंच सुनिश्चित की गई है.

बयान में कहा गया कि बेल्जियम की संघीय लोक न्याय सेवा यह पुष्टि कर सकती है कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी के लिए प्रत्यर्पण अनुरोध प्रस्तुत किया है. जैसा कि व्यक्तिगत मामलों में मानक है, इस स्तर पर कोई और जानकारी साझा नहीं की जा सकती है.

चोकसी के प्रत्यर्पण में कितना समय लगेगा?

चोकसी के प्रत्यर्पण के संबंध में पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फैबियन ने कहा कि मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण एक बेहतरीन निर्णय होगा, लेकिन इसमें लंबा समय लग सकता है. तहव्वुर राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण का उदाहरण देते हुए फैबियन ने कहा कि उसे लाने में 17 साल लग गए, इसलिए हमें चोकसी के मामले में भी जल्द ही ऐसा होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभी प्रत्यर्पण कार्यवाही में समय लगेगा और बाधाएं हो सकती हैं. चोकसी के बारे में कहा गया है कि वह अपनी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर प्रत्यर्पण को चुनौती देने जा रहा है.

फैबियन ने एएनआई को बताया कि 2018 से चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से अरबों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हैं. हम उनका पीछा कर रहे हैं. फैबियन का कहना है कि कोई यह निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि बेल्जियम सरकार उसे प्रत्यर्पित करेगी या नहीं, लेकिन भारत को इसके लिए प्रयास करते रहना चाहिए.

प्रत्यर्पण को चुनौती देगा मेहुल चोकसी

चोकसी की गिरफ्तारी की रिपोर्ट के बाद उसके वकील विजय अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि अगर चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया गया तो उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा. अग्रवाल ने कहा कि बचाव पक्ष दो मुख्य आधारों पर प्रत्यर्पण को चुनौती देगा- मामले की राजनीतिक प्रकृति और भारत में चोकसी के लिए उचित उपचार को लेकर चिंताएं.

अग्रवाल ने कहा, “यह एक प्रक्रिया है. मूलतः हम दो आधारों पर इसका बचाव करेंगे. एक तो यह राजनीतिक मामला है और दूसरा भारत में मानवीय स्थिति के कारण.” उन्होंने आगे दावा किया कि चोकसी को भगोड़ा घोषित नहीं किया गया क्योंकि वह भारतीय जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करता रहा.

2018 से फरार है चोकसी

65 वर्षीय हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी 2 जनवरी, 2018 को भारत से भाग गया था. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चोकसी की तलाश है. अरबों रुपये की इस बैंक धोखाधड़ी में उसका भतीजा नीरव मोदी भी आरोप है.

चोकसी ने कथित तौर पर 2014 से 2017 तक अपने सहयोगियों और अन्य पीएनबी अधिकारियों के साथ मिलीभगत की और पीएनबी से धोखाधड़ी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट हासिल किए, जिसके कारण पीएनबी को 6097.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

]]>
Cannes 2025 में होगा अनुपर खेर की फिल्म ‘Tanvi The Great’ का वर्ल्ड प्रीमियर, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/anupam-khers-film-tanvi-the-great-will-have-its-world-premiere-at-cannes-2025/ Tue, 15 Apr 2025 03:17:10 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143691 हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आज, 14 अप्रैल को एक्टर ने अपनी निर्देशित फिल्म की प्रीमियर को लेकर अपडेट साझा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट डाला है, जिसे देख फैंस खुश हो गए हैं.

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल के मार्चे डू फिल्म में होगा. अनुपम खेर कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ स्क्रीनिंग का परिचय देंगे, जिसमें कई हस्तियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. इस बड़ी खुशी को उन्होंने अपने फैंस संग साझा किया है. अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी निर्देशित ‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स में होगा.

इस गुड न्यूज को साझा करते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘वर्ल्ड प्रीमियर! ग्लोबल एक्टर अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट वर्ल्ड स्टेज पर साइन के लिए तैयार है. मार्चे डु फिल्म में इसकी डेब्यू स्क्रीनिंग, यह एक पल से कहीं ज्यादा है, यह एक वैश्विक यात्रा की शुरुआत है. देखते रहिए क्योंकि अनुपम खेर स्टूडियो ‘तन्वी द ग्रेट’ को दुनिया भर में ले जा रहा है, कान्स, लंदन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स में स्क्रीनिंग के साथ. हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.’

कान्स प्रीमियर लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में स्क्रीनिंग के विश्व दौरे की शुरुआत करेगा, जो फिल्म को बड़े दर्शकों तक ले जाएगा. स्क्रीनिंग में कलाकार और क्रू शामिल होंगे और अनुपम खुद उनका परिचय देंगे, साथ ही कई ए-लिस्टर्स के भी शामिल होने की उम्मीद है. बता दें, ‘तन्वी द ग्रेट’ अनुपम की दूसरी निर्देशित फिल्म है. इससे पहले 2002 में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ रिलीज हुई थी.

11 अप्रैल को यह अनाउंसमेंट किया गया कि नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) ‘तन्वी द ग्रेट’ के को-प्रोड्यूसर के रूप में शामिल हो गया है. इस कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए, दिग्गज एक्टर ने कहा, ”तन्वी द ग्रेट’ सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ प्यार से बनाई गई एक फिल्म है. एनएफडीसी के को-प्रोड्यूसर होने से इस पावरफुल स्टोरी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने में हमारी यात्रा मजबूत होगी.’ मालूम हो, एनएफडीसी ने पहले भी ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिर्च मसाला’, ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’, ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘किस्सा’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुका है.

]]>
HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, घटाई Savings Account की ब्याज दरें https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/hdfc-bank-gave-a-shock-to-its-customers/ Tue, 15 Apr 2025 03:05:04 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143688 नई दिल्ली: भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर 2.75 फीसदी कर दिया है. आरबीआई के रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक ने कटौती की है. बैंक अपने फंड की लागत को कम करने और मार्जिन की रक्षा करने के लिए बचत खातों पर ब्याज दरों में कमी की. 50 लाख रुपये से अधिक की शेष राशि के लिए दर अब 3.5 फीसदी से घटकर 3.25 फीसदी हो गई है.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर 25 आधार अंकों की कटौती कर 2.75 फीसदी कर दी है, जो निजी क्षेत्र के अन्य बैंकों की तुलना में सबसे कम है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ब्याज दर में यह कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी हो गई. यह कटौती बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस साल लगातार दूसरी बार बेंचमार्क रेपो दर में कटौती की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद की गई है.

लगभग 14 सालों से एचडीएफसी बैंक ने अपनी बचत दर में बढ़ोतरी नहीं की है. भले ही इसने समय-समय पर इसे 2011 में 4 फीसदी के शिखर से वर्तमान स्तर पर घटाया हो.

बचत दरों में पिछली सेक्टर में कटौती महामारी के दौरान हुई थी, जब बैंकिंग सिस्टम में अत्यधिक लिक्विडिटी भर गई थी. अप्रैल 2020 में, भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी बचत दर को घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया और 2022 में इसे और घटाकर 2.7 फीसदी कर दिया.

अब अगर हम तुलना करें तो एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक दोनों ही वर्तमान में 50 लाख रुपये से कम शेष राशि पर 3 फीसदी न्यूनतम ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. इसके अलावा इस कटौती के साथ एचडीएफसी बैंक की बचत ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर के करीब आ गई है.

]]>
धोनी की कप्तानी में CSK को 2 साल बाद मिली जीत, लखनऊ को 5 विकेट से दी मात https://madhyapradeshkiawaaz.com/2025/04/15/csk-won-after-2-years-under-dhonis-captaincy/ Tue, 15 Apr 2025 02:48:13 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=143685 चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार झेलने के बाद पहली जीत नसीब हुई है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए थे, जवाब में CSK की टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस मैच में 5 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने समा बांधते हुए 11 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेल CSK की जीत में बड़ा योगदान दिया.

इस तरह CSK ने हासिल किया लक्ष्य

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बढ़िया शुरुआत मिली. डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 5 ओवर खत्म होने से पहले ही CSK का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था. रशीद अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन रवींद्र भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 37 रन बनाकर पार्ट-टाइम गेंदबाज एडन मारक्रम की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे.

राहुल त्रिपाठी की खराब फॉर्म जारी है, जो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा भी 7 रन बनाकर चलते बने. एक समय चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 44 रन के भीतर CSK टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. विजय शंकर भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उनके आउट होने से चेन्नई ने 111 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इस समय चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंद में 56 रनों की जरूरत थी.

एमएस धोनी और शिवम दुबे का कमाल

आखिरी 5 ओवरों में एमएस धोनी और शिवम दुबे ने सधे हुए अंदाज में बैटिंग की और LSG के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. धोनी और दुबे के बीच नाबाद 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है. यह IPL 2025 में CSK की 7 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंद में नाबाद 43 रनों की पारी खेली.

]]>