Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में 1.25 करोड़ के नकली कॉस्मेटिक कारोबार का भंडाफोड़, कहीं आप तो नहीं लगा रहे थे नकली क्रीम पाउडर

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक और हेल्थ प्रोडक्ट्स की बड़ी खेप का भांडफोड किया है. पुलिस ने इस दौरान 1.25 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है. इस पूरे मामले की चौंकाने वाली बात ये है कि नामी ब्रांड के एक्सपायरी प्रोडक्ट्स बरेली के बाजारों में खुलेआम बिक रहे थे और लोगों को इसका अंदाजा तक नहीं था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों पर सस्ते प्रोडेक्ट खरीदते थे.

बरेली की गांधीनगर कॉलोनी में एक किराए के कमरे से नकली ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाएं बरामद हुईं हैं. इस पकड़े माल की कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये है. पुलिस ने छापा मारकर 320 पेटियां और 38 बोरियां एक्सपायरी प्रोडक्ट्स की पकड़ी हैं. साथ ही, पैकिंग मशीन, हीट सीलर, थिनर, नकली लेबल, स्टिकर और एक्सपायरी डेट की मुहरें भी बरामद की गई हैं. आप सोच भी नहीं सकते कि जिन ब्रांड्स पर आप मूंद कर भरोसा करते हैं, जैसे जॉनसन एंड जॉनसन, हिमालया, डाबर, फेयर एंड लवली, पार्क एवेन्यू, प्रेगा न्यूज इनके एक्सपायरी वर्जन बरेली की दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहे थे.

दिल्ली से आता था नकली माल

पुलिस ने इस छापेमारी में सीतापुर जिले के रहने वाले करन साहनी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में करन ने कबूला कि वह दिल्ली से सस्ते दामों पर एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स खरीदता था. फिर फिर बरेली लाकर नई पैकिंग और लेटेस्ट डेट छापकर उन्हें रीपैक करता और शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर देता था. आरोपी गंगापुर, सैलानी, फरीदपुर, आंवला, मीरगंज, सिरौली जैसे इलाकों में कई दुकानदार ये माल बेच रहे थे.

भारी मात्रा में एक्सपायरी प्रोडक्ट्स जब्त

इन प्रोडेक्ट का ग्राहक को शक भी नहीं होता था क्योंकि पैकिंग इतनी सफाई से होती थी कि सब असली जैसा ही लगता था. बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक की टीम ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में एक्सपायरी प्रोडक्ट्स और पैकिंग का सामान मिला है. इसके पीछे कौन-कौन लोग और जुड़े हैं, इसकी जांच जारी है. इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button