Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि व तेज हवाओं की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिन से मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में गरज व आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है.

नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है.वहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और झक्कड (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, आसमानी बिजली गरजने व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा) से चलने का अंदेशा जताया है. यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31°C व 18°C के लगभग रहने की संभावना है.

वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरूवार को बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Related Articles

Back to top button