Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida Fight: सपा नेता राघवेंद्र दुबे पर बरसाए लात-घूंसे,वीडियो वायरल

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अध्यक्ष कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान सामने खड़े कुछ लोगों से उनकी बहस होती है। ये लोग भी इसी सेक्टर के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके बाद दो से तीन लोग जमकर राघवेंद्र को घूसे और थप्पड़ मारकर पीटने लगते है। पीड़ित की शिकायत पर थाना फेज-दो पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 82 में समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे हैं। सोसाइटी में एक गार्ड आरपी सिंह को ड्यूटी ठीक से न करने को लेकर उसे हटा दिया था। जिसको लेकर बुधवार रात विपक्ष के कुछ लोग अजय एवं नंद किशोर सोलंकी द्वारा इस बात का विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया।

अजय और नंद किशोर व अन्य लोगों ने मिलकर राघवेंद्र दुबे की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। राघवेंद्र दुबे ने मामले की शिकायत पुलिस की।

Related Articles

Back to top button