नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दर्जनों स्नैचिंग को दे चुका है अंजाम

ग्रेटर नोएडा। Noida Encounter ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि बदमाश बाइक पर सवार थे, उन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मोजरबियर गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
बदमाश ने पुलिस टीम पर किया था फायर
वहीं, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करते हुये रेलवे लाइन के किनारे बनी सड़क पर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीमने बदमाश का पीछा करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश की इमरान के रूप में हुई पहचान
आरोपी बदमाश की पहचान इमरान (31 वर्ष) निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। वहीं, घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
उधर, पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी के विरुद्ध थाना सूरजपुर व अन्य जनपद में चोरी के 14 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।