आग की लपटों में घिरा नोएडा का शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रस्सी के सहारे लटक कर उतरे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-18 में कृष्णा प्लाजा के भूतल पर एक दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग के दौरान बिल्डिंग परिसर में धुआं ही धुआं भर गया। इस वजह से कुछ लोग बिल्डिंग में अंदर ही फंस गए।
उधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान ऊपरी मंजिल पर फंसे लोग जान बचाने को खिड़की से लटके नजर आए।
घटना के दौरान ऊपरी मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों को रस्सी और सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं, कूदने और बाहर निकलने के दौरान 12 लोग चोटिल और घायल होना सामने आ रहा है। घायलों का विनायक, कैलाश, और जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। इनमें से महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हैं।
बताया गया कि कृष्णा अपरा बिल्डर की बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में बेसमेंट समेत आठ मंजिल है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने क्या बताया?
जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से सूरज कुमार (21 वर्ष) हाथ झुलसने पर अस्पताल आए थे, उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है। इनके अलावा गंगा सिंह (38 वर्ष) निवासी गांव गेझा भी मामूमी रूप से झुलस गए। उनका उपचार चल रहा है।