Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida में आग का तांडव! खेतों में आग लगने से किसानों की मेहनत तबाह, 5 बीघा फसल जलकर राख

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को आग का तांडव देखने को मिला। थाना दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के जंगल में सोमवार सुबह करीब दस बजे भीषण आग लग लगी। चानक लगी इस आग से करीब 6 किसानों की 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग को बुझाने का ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया गया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। बाद में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। लेकिन तब तक उनका भारी नुकसान हो चुका था।

ग्रामीणों के मुताबिक इन फसलों की कीमत लाखों में है। ग्रामीण इंद्रराज नागर ने बताया कि सोमवार की सुबह खेतों से धुंआ उठने की जानकारी उनको हुई तो वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक वह खेतों को पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। उनका कहना है कि आग की चपेट में आकर करीब 6 किसानों की 20 बीघा फसल जल गई है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची

ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। आग को ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नही बुझ सकी। इससे उनकी फसल जल गई है। लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड का कार्यालय ग्रामीण क्षेत्र में नहीं होने की वजह से ग्रेटर नोएडा से गाड़ियों को पहुंचने में काफी समय लगता है। तब तक भारी नुकसान हो जाता है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button