Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

योगी सरकार ने यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इससे राज्य के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। यूपी में महंगाई भत्ता इस समय 53 फीसदी है, जो अब बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।

इन कर्मचारियों को होगा फायदा

भारत सरकार द्वारा सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में वेतन लेने वाले कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से बेसिक सैलरी के 55 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिये जाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरक कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

सरकार का कितना बढ़ जाएगा खर्चा?

राज्य के कर्मचारियों को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ मिलेगा। यानी मई महीने में पेमेंट आएगा। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते से सरकार पर मई, 2025 में 107 करोड़ रुपये तथा एरियर के पेमेंट से 193 करोड रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। वहीं, ओपीएस वाले कार्मिकों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपये जमा होंगे। इसके बाद जून 2025 से हर महीने सरकार पर 107 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।

केंद्र सरकार ने बढ़ाया था DA

हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इन कर्मचारियों का डीए बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिला है। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ने के बाद अब राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button