Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल पर ईडी का छापा: ऑफिस में खंगाल रही कागजात, दिल्ली और गोवा में भी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैंड वैनिस माल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हुई है। चार इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम ग्रैंड वैनिस मॉल पहुंची। टीम में शामिल सदस्य माल के दफ्तर में कागजात खंगाल रहे हैं।

सूत्रों का दावा है कि ग्रैंड वैनिस मॉल के मालिक सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन बिल्डर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। निवेशकों से मोटी रकम हड़पने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बिल्डर पर मनी लॉड्रिंग का आरोप है।

लंबे समय से दो पाटर्नरशिप को लेकर भी चल रहा है विवाद

ग्रैंड वेनिंस मॉल में पार्टनरशिप को लेकर मोंटू भसीन का डीएस ग्रुप के साथ भी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिछले महीने पुलिस ने भी मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

दरअसल कुछ समय पहले मॉल का करीब 70 प्रतिशत शेयर डीएस समूह ने खरीद लिया था। उसके बाद से दोनों ग्रुपों के बीच विवाद चल रहा है। भसीन बिल्डर के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें कुछ खरीदारों ने मोटी रकम लेकर दुकान न देने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button