Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा के एक दुकान में लगी भीषण आग, करीब सात घंटे से आग पर काबू करने का प्रयास जारी, मौके पर 15 दमकल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-5 में अम्बे पेंट्स की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। वहीं, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

सेक्टर 65 में एक फैक्ट्री में लगी आग

बताया गया कि इससे पहले सेक्टर 65 में सोमवार रात को एक फैक्ट्री में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगने की वजह बताई जा रही है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी क्या बोले?

वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर पांच अम्बे पेंट्स की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची टीम ने चार गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग को बुझाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की ही संभावना जताई जा रही है।

10 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया

उधर, सोमवार रात सेक्टर 65 स्थित ओयो इंडिया फैक्ट्री के दूसरे तल पर आग लग गई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना रहा। आग को 10 गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया। आग को नीचे के तल पर गारमेंट्स के स्टोर तक भी जाने से रोक दिया गया।

Related Articles

Back to top button