Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नवरात्रि पर वेज की जगह भेजी नॉनवेज बिरयानी, रेस्टोरेंट पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला को रेस्तरां (रेस्टोरेंट) से ऑनलाइन बिरयानी ऑर्डर करना भारी पड़ गया। रेस्तरां संचालक ने ऑनलाइन ऑर्डर करने पर महिला ग्राहक को वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज बिरयानी भेज दी।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

महिला ने एक्स पर डाली पोस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में महिला रहती है। महिला ने एक्स पर दावा किया है कि उन्होंने सेक्टर दो स्थित लखनवी कवाब पराठा रेस्तरां से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसे नॉनवेज बिरयानी भेज दी गई। पीड़िता ने उसमें से एक दो निवाला खा भी लिया। खाने के दौरान मांस का टुकड़ा मुंह में आने के बाद पीड़िता को बिरयानी नॉनवेज होने का पता चला।

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी का क्या कहना?

पीड़िता ने बताया कि उसे नॉनवेज खाना नवरात्र के दिनों में भेजा गया, जबकि वह शुद्ध शाकाहारी है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बिसरख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लिया है। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button