Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के सभी 75 जिलों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, जानें क्या है इस बार खास

लखनऊ। राज्य के जिलों में स्थित सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का प्रयास उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) ने तेज कर दिया है। यूपीनेडा द्वारा जिलों में स्थित सरकारी भवनों की सुसंगत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर इन भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

यूपीनेडा द्वारा सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का काम पहले से चल रहा है, लेकिन अब इसे युद्धस्तर पर किए जाने का निर्णय लिया गया है। योजना के मुताबिक उन भवनों की सूची तैयार होगी जो सौर ऊर्जा युक्त किए जाने के लिए चिह्नित हैं अथवा किन्हीं कारणों से काम आगे नहीं बढ़ सका।

यूपीनेडा ने विस्तृत खाका तैयार कर लिया

इसके लिए यूपीनेडा द्वारा एक विस्तृत खाका तैयार किया जाना है, जिसमें जिलों के सरकारी भवनों का लेखा-जोखा होगा। 25 किलोवाट व उससे ज्यादा क्षमता वाले सभी ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टाप इंस्टालेशन वाले सरकारी भवनों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

यूपीनेडा द्वारा सौर ऊर्जा प्रणालियों के लिए उपयुक्त सरकारी भवनों की पहचान करने के साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह काम जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर तक के सरकारी भवनों पर किया जाएगा। जिन सरकारी भवनों को ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए चिह्नित किया जाएगा उनमें स्थापना कार्य को पूरा करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनेगी।

Related Articles

Back to top button