Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

पुलिस मुठभेड़ में फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार सुबह पुस्ता रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि घायल बदमाश के अन्य दो साथियों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की सात एल्युमीनियम प्लेट (शीट), तीन एल्युमीनियम पाईप, एक एल्युमीनियम फ्रेम व चोरी किये गये सामान की बिक्री के कुल तीस हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल वैगनआर कार, एक पिकअप गाड़ी, एक देशी तमन्चा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। ये लोग एनसीआर क्षेत्र में रात में कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस को इनकी लम्बे समय से तलाश थी। पुलिस बदमाशों के कुंडली खंगाल रही है। नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में रात में कंपनी में चोरी करने वाले घटना के बाद से फरार चल रहे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। इसके अन्य दो साथियों को पूर्व रात्रि में गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस कचहरी कट पर चैकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सामने से एक वेगनआर कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन वे रुकने की बजाय तेजी से पुस्ता रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस को उन पर शक हुआ। टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो पुलिस को देखकर व अपने आप को घिरता देख गाड़ी को रोड के किनारे छोड़कर गाड़ी में से तीन व्यक्ति भागने लगे।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया कि उनमें से एक व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये हथियार से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया। इसके बाद पुलिस की आत्मरक्षार्थ में की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। घायल बदमाश की पहचान विनेश के रूप में हुई है।

नकद-हथियार किए गए बरामद

आरोपियों के पास से एक अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और चोरी के सामान की बिक्री के रुपये 5500 बरामद हुए हैं। इसके अन्य दो साथी बदमाश जफर और आकाश को कांबिंग के दौरान दबोचा गया है। दोनों के कब्जे से चोरी के माल की बिक्री के कुल 15,000 रूपये बरामद किये गये हैं। घटना में इस्तेमाल वैगनआर कार से चोरी का कीमती सामान तीन एल्युमीनियम प्लेट (शीट), एक एल्युमीनियम पाईप और एक एल्युमीनियम फ्रेम बरामद हुआ है।

घायल आरोपी विनेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने थाना क्षेत्र स्थित फेक्ट्री से सामान चोरी किया गया था। इस संबंध में थाना फेस-2 पर केस दर्ज है।

चोरी की घटना को दिया अंजाम

आरोपियों ने थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में पांच आरोपी शामिल थे। इनमें से दो आरोपियों सचिन और अब्दुल गनी को 5 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से घटना में इस्तेमाल एक पिकअप गाड़ी और उनके पास से दो रोड अल्युमिनियम में चार प्लेट एल्युमिनियम और 9500 रुपए नगद बरामद हुए।

आरोपियों का एक गैंग है जो एनसीाअर क्षेत्र में रात में कंपनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। सभी आरोपी कंपनियों में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। ये लोग चोरी करते समय कंपनी के बाहर गाड़ी में बैठकर बाहर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखते है। कंपनी से माल चोरी करने के उपरान्त चोरी किया माल गाड़ी में रखकर ले जाते थे।

आरोपी चोरी के माल को थोड़ा थोड़ा करके कबाड़ियों को ओने पोने दाम पर बेच देते है और आर्थिक लाभ कमाते हैं। ये आरोपी अलग अलग जनपद बुलन्दशहर, नोएडा, अलीगढ़ के रहने वाले है जो यहां नोएडा में अलग अलग किराये के कमरा लेकर रहते है। आरोपियों ने चोरी करते समय पीली पट्टी (कोमर्शियल वाहन) को प्रयोग किया जाता है, जिससे पुलिस को शक न हो। आरोपी विनेश पूर्व में भी चोरी में जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button