Breaking Newsखेल

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास, नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने पंजाबी ‘शेरों’ का किया शिकार

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 155 रनों तक ही पहुंच पाई. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं रियान पराग ने भी 43 रनों की तूफानी पारी खेली. दूसरी ओर पंजाब के लिए नेहाल वाढ़ेरा तो चले, लेकिन श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे.

जोफ्रा आर्चर के सामने पंजाब का टॉप ऑर्डर चित्त

पंजाब किंग्स को इस मैच में 206 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ. पारी की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रेयस अय्यर ने आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की, लेकिन पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर ने अय्यर को भी क्लीन बोल्ड कर दिया.

पंजाब टीम की मुश्किलें तब और भी बढ़ गईं जब प्रभसिमरन सिंह भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. जहां मार्कस स्टोइनिस से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहां यह धांसू ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गया. पंजाब का हाल इतना बुरा था कि 43 के स्कोर तक उसके 4 विकेट गिर चुके थे. नेहाल वाढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रनों की साझेदारी कर पंजाब की जीत की उम्मीद जताई, लेकिन दो गेंदों के भीतर दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया. वाढ़ेरा ने 62 रन और मैक्सवेल ने 30 रन बनाए.

जीत की हैट्रिक लगाने से चूका पंजाब

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते थे. पहले मैच में उसने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया, वहीं अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब की टीम जीत की हैट्रिक लगा सकती थी, लेकिन अंत में उसे 50 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है.

Related Articles

Back to top button