Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

घरेलू कलह से हार गई महिला, ग्रेटर नोएडा में मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया है कि महिला ने पारिवारिक कलह में यह दर्दनाक कदम उठाया है।

संयुक्त रूप से रहता है दोनों का परिवार

मूलरूप से रायबरेली के फुरसदगंज के 43 वर्षीय राजकुमार हैबतपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका व उनके भाई राजाराम का हैबतपुर गांव में चार मंजिला मकान है। दोनों का परिवार संयुक्त रूप से रहता है।

दोनों की दिल्ली स्थित वसुंधरा एंक्लेव में फूलों की दुकान भी है। रोजाना की तरह राजकुमार व उसका भाई राजाराम आटो लेकर घर से निकले थे। राजाराम की पत्नी अपने दो बच्चों के संग दल्लुपुरा स्थित बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में गई थी।

मृतका के भतीजे रोहित ने किया खुलासा

घर पर राजाराम का एक बेटा रोहित, राजकुमार की पत्नी आरती, उसकी बड़ी बेटी आठ वर्षीय रोहनी, छोटी बेटी पांच वर्षीय सोहनी व तीन साल का बेटा रोहान घर पर थे। मृतका के भतीजे रोहित ने बताया कि साढ़े 10 बजे के करीब उनकी चाची आरती अपने बेटे रोहान को गोद में लेकर चौथी मंजिला पर चली गई।

दोनों बहने सोहनी व रोहनी उसके साथ एक कमरे में टीवी देख रही थीं। चाची को ऊपर जाता देख सोहनी भी पीछे-पीछे चली गई। जबकि रोहनी उसके साथ ही टीवी देख रही थी। दोनों ने ऊपर जाकर मोमटी का दरवाजा बंद कर लिया। मृतका ने पहले सोहनी को मोमटी के गाटर से फंदा लगाकर बेटी को लटकाया।

शोर-शराबा सुनकर लोग हुए इकट्ठे

जिसके बाद अपने व बच्चे के गले में फंदा डालकर चौथी मंजिल से नीचे कूद गई। पड़ोस में रहने वाली महिला ने आरती व बच्चे को ग्रिल पर फांसी के फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्र हो गए।

आनन-फानन में रोहित व पडोस के लोगों ने मोमटी का दरवाजा तोड़कर तीनों को फंदे से उताकर गौर सिटी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर घटना स्थल पहुंचकर मौके आ मुआयना किया। पुलिस राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button