Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में सनसनीखेज वारदात, अवैध संबंध के शक में पति ने हथौड़े से की सिविल इंजीनियर पत्नी की हत्या

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नोएडा के सेक्टर-15 में शुक्रवार को अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मृतका के बेटे द्वारा डायल 112 के माध्यम से मिली. सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की पहचान 42 साल की आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर (उम्र- 55 साल) है, दोनों सेक्टर-15 में रहते थे.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी को पत्नी का अवैध संबंध का शक था जिसके बाद उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

मृतका के जीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मृतक महिला की बेटी ने दी. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच कई दिनों से लड़ाई चल रही थी. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद नहीं था कि नरुल्लाह हैदर इस तरह का कदम उठायेगा. उसने हथौड़ा से पत्नी की जान ले ली.

Related Articles

Back to top button