Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नवरात्र के पावन पर्व की सप्तमी के अवसर पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा नवरात्र के उपलक्ष्य में किया उपवास भोज का आयोजन

आज बार एसोसिएशन द्वारा बार सभागार में सप्तमी के पावन अवसर पर बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने मिलकर उपवास भोज का आयोजन किया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रर्मेंद्र भाटी जी ने कहा की आस्था के इस अवसर पर समस्त अधिवक्ताओं के साथ जिला जज सहित समस्त न्यायपालिका के अधिकारीगण उपवास भोज में हुए शामिल हुए इस अवसर पर सभी धर्म के अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे। उपवास भोज में सभी अधिवक्ताओं के साथ साथ जिला जज सहित समस्त न्यायिक अधिकारियों ने समाई के चावल की खीर, कुट्टू के आटे की पकौड़ी वह फलाहार कर उपवास में पूरी आस्था प्रेम व विश्वाश के साथ सप्तमी के त्यौहार को मनाया तथा सभी आस्था के रूप में पटका पहना इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत नागर एड सचिव कपिल नागर , अरुण नागर , नीरज भाटी , विशाल नागर , ललित मावी , शिवा त्यागी , प्रमोद शर्मा , सुशील शर्मा , सचिन नागर , ओंकार नागर , कुलदीप भाटी, दीपक चौधरी, विपिन भाटी सहित समस्त महिला अधिवक्ता शामिल रही इसके अलावा उक्त कार्यक्रम सफल बनाने में मुख्य रूप से कृष्णा भाटी श्याम सिंह भाटी कपिल शर्मा परमानंद शर्मा हेमंत राघव आदेश बंसल नीरज सुनपुरा गजेंद्र भाटी दीपक प्रधान प्रिंस भाटी सचिन भाटी सतपाल नागर अरुण भाटी पवन भाटी मुकेश विवेक ठाकुर सीमा भाटी कविता भाटी ज्योति भाटी हेमा शिमला सागर आदि अधिवक्ताओं प्रसाद वितरण में मुख्य भूमिका निभाई

Related Articles

Back to top button