अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का चला पीला पंजा, 8 करोड़ की जमीन को कराया खाली

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अच्छेजा गांव में अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बृहस्पतिवार को कार्रवाई की। बुलडोजर चलाकर चार हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। जमीन की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है। कालोनाइजर जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे।
प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बृहस्पतिवार को टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
नोटिस जारी कर प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर लगाई रोक
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि अच्छेजा गांव के खसरा संख्या 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध कालोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई, लेकिन कॉलोनाइजर चोरी छिपे निर्माण कर रहे थे।
जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया
बृहस्पतिवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव, वर्क सर्किल एक के प्रभारी रतिक, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव और वर्क सर्किल तीन के प्रभारी राजेश कुमार निम के साथ ही तीनों वर्क सर्किल की टीमों ने एसीपी बिसरख दीक्षा और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। प्राधिकरण की टीम ने छह जेसीबी और दो डंपर की मदद से तीन घंटे में कार्रवाई की। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत आठ करोड़ रुपये से अधिक होने का आनुमान है।
बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि अच्छेजा गांव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कालोनी में जमीन खरीदकर गाढ़ी कमाई का नुकसान न करें।