Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 11 करोड़ की अफगान हेरोइन और कोकीन के साथ अफ्रीकी नागरिकों समेत 5 लोग अरेस्‍ट

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के छतरपुर इलाके से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को 4 अफ्रीकी मूल के नागरिकों से 27.4 करोड़ रुपये की हाई-ग्रेड क्रिस्टल मेथाम्फेटामाइन और कोकीन पकड़ी। इसमें से करीब 11 करोड़ रुपये की 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकीन ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट से बरामद हुई है।

एनसीबी व दिल्ली पुलिस ने यहां छापा मारकर ये बरामद किया था। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर ये जानकारी सोमवार को पोस्ट की। उधर, एक बार फिर ड्रग्स तस्करों के तार ग्रेटर नोएडा से जुड़ गए हैं। इससे पहले भी NCB ने ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और करोड़ों रुपये की ड्रग्स पकड़ी है।

जब्त किए गए मादक पदार्थ में उच्च गुणवत्ता वाले क्रिस्टल मेथाम्फेटामाइन, अफगान हेरोइन और एमडीएमए शामिल हैं। ये प्रतिबंधित पदार्थ पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक अफ्रीकी व्यक्ति की रसोई से आया था। उसके घर की तलाशी में 1.156 किलोग्राम क्रिस्टल मेथाम्फेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन और 5.776 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 16.4 करोड़ रुपये है।

पूछताछ के आधार पर टीम ग्रेटर नोएडा पहुंची। यहां एक आरोपी के किराये के फ्लैट से 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकीन जब्त की गई। इस तरह कुल जब्त मादक पदार्थ की कीमत 27.4 करोड़ रुपये हो गई। जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थ रैकेट में शामिल आरोपी देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बहाने आए थे। ये एजुकेशन वीजा पर यहां आए थे।

ग्रेना का पहले भी रहा है ड्रग कनेक्शन

इससे पहले भी अक्टूबर 2024 को कासना इंडस्ट्रियल एरिया में NCB ने ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इस मामले में तिहाड़ जेल के एक वॉर्डन, मुंबई के केमिस्ट, कारोबारी समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया था। इस ड्रग्स फैक्ट्री के तार दुनिया के सबसे खतरनाक 5 मैक्सिकन ड्रग्स गिरोह से जुड़े हुए पाए गए थे।

अब तक 5 ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं

ग्रेनो के अलग-अलग सेक्टरों में अब तक 5 ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। इनमें 60 से अधिक अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके बावजूद शहर में विदेशी नागरिक यहां के लोगों के साथ मिलकर ड्रग्स फैक्ट्री शुरू कर लेते हैं।

Related Articles

Back to top button